Advertisement
रांची : आज से शहर के 53 वार्डों में होगा कंबल का वितरण
रांची : कड़ाके की ठंड को देखते हुए चुनाव आयोग ने उन क्षेत्रों में कंबल बांटने का आदेश दिया है, जहां विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आयोग की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार से राजधानी के 53 वार्डों में कंबल का वितरण शुरू हो जायेगा. इसके लिए नगर निगम द्वारा शहर […]
रांची : कड़ाके की ठंड को देखते हुए चुनाव आयोग ने उन क्षेत्रों में कंबल बांटने का आदेश दिया है, जहां विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आयोग की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार से राजधानी के 53 वार्डों में कंबल का वितरण शुरू हो जायेगा. इसके लिए नगर निगम द्वारा शहर के 53 वार्ड पार्षदों के यहां कंबल भेज दिया गया है.
नगर निगम द्वारा पहले चरण में सभी वार्ड पार्षदों को 150 कंबल दिये गये हैं. वार्ड पार्षद अब इन कंबलों को वार्ड के गरीब व वृद्धों के बीच वितरित करेंगे. जिन वार्डों में ऐसे लोगों की संख्या अधिक होगी, उन वार्डों में निगम दूसरे चरण में अतिरिक्त कंबल भेजेगा. ज्ञात हो कि निगम के पास वर्तमान में 14 हजार कंबल हैं. इन कंबलों का वितरण आचार संहिता के कारण नहीं किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement