रांची : कल रात हुई सिविल कोर्ट के वकील राम प्रवेश सिंह की हत्या के विरोध में आज बार एसोसिएशन की ओर से विरोध जुलूस निकाला गया. साथ ही बार एसोसिएशन के वकीलों ने आज खुद को कामकाज से दूर रखने का निर्णय भी किया है. गौरतलब है कि कल इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया था.
ऐसे ही यदि सभी वकील मारे गये, तो कानून व्यवस्था की धज्जी उड़ जायेगी. मेरे पति को घर के सामने मारा गया है़ हमें कल तक अपराधियों की गिरफ्तारी चाहिए. मेरे घर के आसपास व पूरे एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. वहीं, रामप्रवेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार ने एसएसपी से कहा कि उनके पिता रविवार की रात औरंगाबाद से लौटे थे. सोमवार को एक सुनवाई थी. उसमें बहस की थी. एक जमीन विवाद की सुनवाई छह जनवरी को होनी है. उसके पहले ही अपराधियों ने मेरे पिता की हत्या कर दी़ जिला बार एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी कुंदन प्रकाशन ने भी एसएसपी को बताया कि सीजेएम कोर्ट में रामप्रवेश सिंह ने बहस की थी. उनके बाद मैंने भी बहस की थी.
रामप्रवेश सिंह अपने घर के पास कार से उतरे और छोटे पुत्र को बुला कर मिठाई और अन्य वस्तुएं दी. उसी समय जोरदार आवाज हुई, जिसे सुन कर वही बेटा दौड़ कर बाहर निकला और चिल्लाया, मम्मी देखो पापा को क्या हो गया है़ जब रीता देवी बाहर निकलीं, तो देखा कि रामप्रवेश सिंह को गोली लगी हुई है़ उसके बाद उन्हें रिम्स लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि दो अपराधी आगे और पीछे घात लगा कर बैठे हुए थे और उन्होंने ही गोली मारी.