Advertisement
दुमका, पलामू व हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर
सुनील चौधरी रांची : दुमका, पलामू और हजारीबाग में नवनिर्मित तीन मेडिकल कॉलेजों का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर होगा. 19 नवंबर 2019 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया था. साथ ही कोडरमा और चाईबासा में बननेवाले दो नये मेडिकल कॉलेज के […]
सुनील चौधरी
रांची : दुमका, पलामू और हजारीबाग में नवनिर्मित तीन मेडिकल कॉलेजों का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर होगा. 19 नवंबर 2019 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया था. साथ ही कोडरमा और चाईबासा में बननेवाले दो नये मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए भी निजी भागीदारों को आमंत्रित कर उन्हीं से मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण और संचालन कराने का फैसला लिया गया है. मीटिंग का मिनट्स भी जारी कर दिये गये.
गौरतलब है कि पलामू, हजारीबाग और दुमका मेडिकल कॉलेज का उदघाटन इसी वर्ष किया गया था. इन तीनों मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू हो गयी. 886 करोड़ की लागत से तीनों मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है. अभी मेडिकल कॉलेज का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. वहीं कोडरमा और चाईबासा में मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा पूर्व में ही दी जा चुकी है.
बैठक में मेडिकल कॉलेजों में दवाओं की खरीद के लिए एक प्रोक्योरमेंट कमेटी बनाने का फैसला लिया गया. यह कमेटी दवाओं की गुणवत्ता एवं वितरण की जांच करेगी. मेडिकल कॉलेजों में व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुरक्षा गार्ड की कार्य पद्धति में सुधार पर बल देते हुए इनके पुनर्गठन का निर्देश दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के प्रशासी विभाग द्वारा सुरक्षा गार्डों पर विशेष ध्यान देकर सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement