Advertisement
रांची : भाकपा ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र
रांची : भाकपा ने चुनाव के बाद वामपंथी और लोकतांत्रिक पार्टियों की सरकार बनाने का दावा किया. भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर मेहता ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि जनता भाजपा को नकारने जा रही है. वह सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा प्राप्त नहीं कर सकेगी और अगली सरकार वामपंथियों और […]
रांची : भाकपा ने चुनाव के बाद वामपंथी और लोकतांत्रिक पार्टियों की सरकार बनाने का दावा किया. भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर मेहता ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि जनता भाजपा को नकारने जा रही है. वह सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा प्राप्त नहीं कर सकेगी और अगली सरकार वामपंथियों और लोकतांत्रिक पार्टियों की बनेगी.
उन्होंने महागठबंधन में शामिल झामुमो और कांग्रेस जैसे दलों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने वामदलों को ठगने का काम किया है. विपक्षी दलों ने वामदलों की उन परंपरागत सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिया जहां हमारी स्थिति काफी मजबूत है. हालांकि श्री मेहता ने कहा कि वे सभी सीटें जहां वामदलों के उम्मीदवार नहीं हैं, वहां भाजपा को हराने के लिए विपक्ष को समर्थन देना जारी रखेंगे.
घोषणा पत्र को जारी करते हुए भाकपा ने चुनाव में लोगों से नव उदारवादी एवं जनविरोधी आर्थिक नीतियों को बदलने, सत्तारूढ़ भ्रष्ट सरकार को हटाने तथा सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोकने की अपील की. घोषणा पत्र को पार्टी के सहायक सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य पीके पांडेय, परशुराम सिंह व अजय कुमार सिंह तथा राज्य परिषद सदस्य उमेश नजीर ने संयुक्त रूप से जारी किया.
घोषणा पत्र में जनमुद्दे पर काम करने की बात : घोषणा पत्र में पार्टी ने सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करने, जल, जंगल, जमीन जैसे प्राकृतिक संसाधनों को निजी क्षेत्र के हवाले करने से रोकने की बात कही है. पार्टी ने किसानों, मजदूरों को 18 हजार रुपये मासिक मजदूरी , 60 वर्ष से अधिक के किसानों काे 10 हजार मासिक पेंशन देने सहित बेरोजगारों, छात्रों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के अलावा कई अन्य मुद्दों पर काम करने का भरोसा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement