18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय नीति में गड़बड़ी, सरकार में आते ही बदलेंगे : हेमंत सोरेन

झामुमो नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यूपीए विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला कर रहा है. प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन पूरे दमखम से चुनावी मैदान में है़. भाजपा हमलावर है, तो झामुमो भी पलटवार करने से नहीं चूक रहा. मुख्यमंत्री रघुवर दास की नाकामियां गिना रहा है. हेमंत आश्वस्त हैं कि विधानसभा चुनाव […]

झामुमो नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यूपीए विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला कर रहा है. प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन पूरे दमखम से चुनावी मैदान में है़. भाजपा हमलावर है, तो झामुमो भी पलटवार करने से नहीं चूक रहा. मुख्यमंत्री रघुवर दास की नाकामियां गिना रहा है. हेमंत आश्वस्त हैं कि विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में बना गठबंधन भाजपा को शिकस्त देगा.

गठबंधन से झाविमो के बाहर होने को लेकर झामुमो बहुत चिंतित नहीं है. वर्तमान राजनीतिक हालात व चुनावी रणनीति पर प्रभात खबर के वरीय स्थानीय संपादक संजय मिश्र व ब्यूरो प्रमुख आनंद मोहन ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से बातचीत की.

बोले झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष " हम राजनीतिक षडयंत्रकारी नहीं, आंदोलनकारी"

दिल्ली में बैठे आकाओं के लठैत हैं, ये सरकार क्या काम करेगी

जमशेदपुर पूर्वी में कांग्रेस ने प्रत्याशी दे दिया है, गठबंधन के साथ हैं हम

रांची : झामुमो नेता हेमंत सोरेन कहते हैं कि हम राजनीतिक षडयंत्रकारी नहीं, आंदोलनकारी है़ं झारखंड के योद्धा है़. हमने कोई 65-70 पार का लक्ष्य नहीं रखा है़ झारखंड की जनता के विश्वास-भरोसे पर चुनाव मैदान में है. चुनाव में हार-जीत तो लगी रहती है. जनता हमारे साथ है़ आनेवाले दिनों में हमारी सरकार बनेगी. वर्तमान सरकार आदिवासी-मूलवासी विरोधी है, यह हम नहीं कहते, जनता कहती है़ शिक्षक बहाली में 70 फीसदी नियुक्ति बाहरी (दूसरे राज्य) लोगों की हुई है.

श्री सोरेन कहते हैं : गांव में कॉलेज खोलने के लिए जमीन नहीं है, लेकिन कंपनियों को सरकार जमीन दे रही है. इस सरकार में केवल घोटाला हुआ है़ ये हम नहीं कर रहे हैं, इनके ही मंत्री बोल रहे है़ं कंबल घाेटाले का क्या हुआ? इंजीनियर के घर से करोड़ों रुपये पकड़ाये. किसका पैसा था? मंडल डैम के टेंडर में 100 करोड़ से ज्यादा का खेल हुआ. डबल इंजन की सरकार पांच वर्ष में टाटा-रांची सड़क नहीं बना सकी. यह बेदाग नहीं, बदबूदार सरकार है. बदबू ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सकती.

स्थानीय नीति बदलेंगे : श्री सोरेन ने कहा कि सरकार की स्थानीय नीति में गड़बड़ी है. सरकार में आते ही इसको बदलेंगे़ पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस पर काम आगे बढ़ाया था, लेकिन मौका नहीं मिला. भाजपा द्वारा आदिवासी विरोधी आरोप लगाये जाने पर बोले कि भाजपा वाले संकीर्ण सोचवाले है. इसी विचारधारा-दायरा तक ये सीमित है.

अपने भ्रष्टाचार और लूट में आकंठ डूबे है़ं दुनिया देख रही है होटल से खाना मंगा कर दलित के घर भोजन करने का नाटक करते है़ं इनको विरोधी बातें सुनने की आदत नहीं है. जिसने सरकार का विरोध किया, टिकट काट दिया. भ्रष्टाचारी, यौन शोषण के आरोपी को टिकट देते है. ये लोग तो मंच पर सांड खड़ा कर गो-माता बोलते है़.

हम खतियानधारी लोग हैं

झामुमो नेता श्री सोरेन ने अपने ऊपर सीएनटी-एसपीटी के उल्लंघन को लेकर लग रहे आरोपों पर कहा : ये थक गये है़. हम खतियानधारी लोग है. राज्य में खुंटकटी व्यवस्था है़ हम खुद मालिक है़ं ये बतायें कि किसकी जमीन पर खड़े है़. जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया था. सत्ता पक्ष उस पर श्वेत पत्र जारी क्यों नहीं करता है. हेमंत सोरेन बेदाग निकलेगा, इनके व्यापारी मित्र फंसेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें