23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एनेस्थीसिया विभाग में 16 हो सकती हैं पीजी की सीटें

रांची : रिम्स के एनेस्थीसिया विभाग में पीजी की सीटें छह से बढ़ कर 16 होने की उम्मीद है. सबकुछ ठीक रहा, तो नये वर्ष 2020 के सत्र से एनेस्थीसिया में पीजी में 16 सीटों पर नामांकन होगा. विभाग में सीटें बढ़ाने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के सदस्य डॉ सुधाकर द्विवेदी ने […]

रांची : रिम्स के एनेस्थीसिया विभाग में पीजी की सीटें छह से बढ़ कर 16 होने की उम्मीद है. सबकुछ ठीक रहा, तो नये वर्ष 2020 के सत्र से एनेस्थीसिया में पीजी में 16 सीटों पर नामांकन होगा. विभाग में सीटें बढ़ाने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के सदस्य डॉ सुधाकर द्विवेदी ने शुक्रवार को रिम्स का औचक निरीक्षण किया.
निदेशक से मिलने के बाद उन्होंने एनेस्थीसिया विभाग, सर्जरी ओटी, कैजुअल्टी ओटी, ट्रॉमा सेंटर व ब्लड बैंक का भ्रमण किया. शाम को विभाग की फैकल्टी का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें सभी डॉक्टर शामिल हुए. डॉ द्विवेदी ने बताया कि वे एमसीआइ को रिपोर्ट करेंगे. रिपोर्ट के आधार पर ही सीटों की संख्या बढ़ायी जायेगी.
रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एनेस्थीसिया, गायनी व अन्य विभागों में पीजी सीटों को बढ़ाने का प्रयास चल रहा था. एनेस्थीसिया विभाग में अन्य मेडिकल कॉलेजों की अपेक्षा सीटें बहुत कम हैं.
इसके लिए हमारे स्तर से प्रयास किया गया था. जहां तक अनुमति मिलने की बात है, तो रिपोर्ट एमसीआइ के पीजी बोर्ड में जायेगी. हम उम्मीद कर रहे हैं कि सीटें बढ़ेंगी. शीघ्र ही स्त्री एवं प्रसूति विभाग की पीजी सीट के लिए एमसीआइ का निरीक्षण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें