23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : धमकी देने का आरोप लगा राजद नेता ने की शिकायत

रांची : राजद के प्रदेश महासचिव लव कुमार मेहता ने जान मारने व चुनाव नहीं लड़ने देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक संजय यादव के खिलाफ अरगोड़ा थाना में शिकायत की है़ कहा है कि वह रविवार की रात 9:48 बजे कडरू डीएवी कपिलदेव स्कूल के समीप स्थित उनके मित्र सुनील […]

रांची : राजद के प्रदेश महासचिव लव कुमार मेहता ने जान मारने व चुनाव नहीं लड़ने देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक संजय यादव के खिलाफ अरगोड़ा थाना में शिकायत की है़
कहा है कि वह रविवार की रात 9:48 बजे कडरू डीएवी कपिलदेव स्कूल के समीप स्थित उनके मित्र सुनील कुमार के आवास पर थे, उसी वक्त उन्हें उनके नंबर 9470302800 पर 79828014480 पर धमकी भरा फोन आया था. फोन करनेवाला जान मारने की धमकी देने के साथ ही गाली दे रहा था. लव मेहता ने आशंका जतायी है कि धमकी देनेवाले द्वारा उनकी हत्या भी करायी जा सकती है. इसलिए पुलिस उन्हें सुरक्षा दे. यह भी कहा है कि पहले भी इन्हें पूर्व विधायक संजय यादव द्वारा चेतावनी दी गयी थी कि वे टिकट की दावेदारी नहीं करें.
इधर, जिस नंबर से धमकी दिये जाने की बात सामने आयी है, उस नंबर पर बात की गयी, तो वह पलामू युवा राजद के उपाध्यक्ष संजय यादव का निकला. उन्होंने कहा कि लव कुमार मेहता से उनकी बात हुई थी़ पहले उन्होंने ही गाली-गलौज की थी. उसके बाद ही बहस हुई. मेरे फोन का इस्तेमाल किसी ने नहीं किया है. इस मामले में अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें