28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : निजी स्कूलों में नर्सरी व एलकेजी के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

नामांकन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन मिल रहे फाॅर्म फार्म 300 से 2000 रुपये में होगा उपलब्ध रांची : राजधानी के निजी स्कूलों के प्राथमिक वर्ग में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हाे गयी है. नर्सरी, एलकेजी से लेकर कक्षा पांचवीं, तथा कई स्कूलों ने आठवीं कक्षा तक का फॉर्म बांटना शुरू कर दिया है. नामांकन […]

नामांकन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन मिल रहे फाॅर्म
फार्म 300 से 2000 रुपये में होगा उपलब्ध
रांची : राजधानी के निजी स्कूलों के प्राथमिक वर्ग में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हाे गयी है. नर्सरी, एलकेजी से लेकर कक्षा पांचवीं, तथा कई स्कूलों ने आठवीं कक्षा तक का फॉर्म बांटना शुरू कर दिया है. नामांकन फॉर्म स्कूलों में 300 से 2000 रुपये में दिया जा रहा है. अभिभावकों को स्कूल परिसर में लंबी लाइन न लगानी पड़े, इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म मिलना शुरू हो गया है. अभिभावक अपनी इच्छानुसार संबंधित स्कूल के आधिकारिक वेबसाइट से फाॅर्म डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे निश्चित तिथि तक स्कूल कार्यालय में जमा करना होगा.
सीबीएसइ के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ मनोहर लाल ने बताया कि रांची में सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त 81 स्कूल हैं. वहीं सीबीएसइ के अलावा आइसीएसई स्कूलों में भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा के प्राचार्य फादर अजीत खेस ने बताया कि रांची में आइसीएसइ से मान्यता प्राप्त 16 स्कूल हैं. इन स्कूलों में सत्र 2020-21 के लिए राजधानी में संचालित 600 से अधिक निजी प्ले स्कूल के बच्चे आवेदन करेंगे.
टॉप 10 स्कूल की डिमांड ज्यादा
नामांकन की इस दौड़ में अभिभावकों की पहली पसंद रांची के टॉप 10 स्कूल होते हैं. इनमें सीबीएसइ व आइसीएसइ आइसीएसइ व बड़े ब्रांड के फेंचाइजी वाले प्ले स्कूल भी शामिल हैं. निजी स्कूल के एक प्राचार्य ने बताया कि प्रत्येक साल टॉप स्कूलों में एक शैक्षणिक सत्र में करीब 250 बच्चों के नामांकन लिये जाते हैं. इसके लिए करीब 1500 से 2000 फॉर्म बेचे जाते हैं.
इन स्कूलों का नामांकन फॉर्म हुआ जारी
दिल्ली पब्लिक स्कूल : कक्षा नर्सरी, उम्र साढ़े तीन से साढ़े चार वर्ष, फाॅर्म : चार नवंबर के 24 नवंबर तक ऑनलाइन मिलेगा. किसी कारणवश आवेदन भरने में देरी हुई, तो अभिभावक 25 से 30 नवंबर तक आवेदन सुबह नौ से 12 बजे तक जमा कर सकेंगे. कुल सीट-150, शुल्क-2000 रुपये
टेंडर हर्ट स्कूल : कक्षा-प्री नर्सरी व प्रेप, उम्र : प्री नर्सरी के लिए 4 वर्ष व प्रेप के लिए 5 वर्ष, फाॅर्म : ऑनलाइन व ऑफलाइन नवंबर के तीसरे सप्ताह से मिलेगा, कुल सीट : 120, शुल्क : 800 रुपये
जेके हैप्पी फीट स्कूल : कक्षा : डे केयर से चार तक, कुल सीट : 160, फाॅर्म : एक नवंबर से आॅनलाइन व ऑफलाइन मिलेगा, उम्र : दो वर्ष से ऊपर, शुल्क : 1000 रुपये
जेवीएम श्यामली : कक्षा-नर्सरी, उम्र-तीन वर्ष से ऊपर, कुल सीट-160, फाॅर्म -ऑनलाइन नवंबर के अंतिम सप्ताह से मिलेगा, शुल्क-1500 रुपये
केराली स्कूल : कक्षा-केजी व प्रेप, उम्र-केजी के लिए साढ़े तीन वर्ष व प्रेप के लिए साढ़े चार वर्ष, फाॅर्म -ऑनलाइन मिल रहा है, जो 25 नवंबर तक मिलेगा. कुल सीट : 150, शुल्क : 1000 रुपये
संत जेवियर्स स्कूल : कक्षा : प्रेप, उम्र-साढ़े चार से साढ़े पांच वर्ष, फाॅर्म -ऑनलाइन 20 से 22 नवंबर के बीच. सीट-120, शुल्क -900 रुपये
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल : कक्षा : यूकेजी, उम्र : चार से साढ़े चार वर्ष, फार्म : ऑनलाइन 11 से 20 नवंबर, सीट : 160, शुल्क : 1600 रुपये
डीएवी हेहल : कक्षा-नर्सरी व एलकेजी, कुल सीट-120, फाॅर्म-15 नवंबर तक ऑनलाइन व ऑफलाइन मिलेगा, उम्र-साढ़े तीन वर्ष, शुल्क-1000 रुपये
गुरुनानक स्कूल : कक्षा-नर्सरी से चार तक, फाॅर्म -स्कूल में मिल रहा है, उम्र-नर्सरी के लिए ढाई वर्ष, शुल्क- 800 , कुल सीट 50
लेडी केसी रॉय स्कूल : कक्षा-प्री नर्सरी से 5वीं तक, फाॅर्म -स्कूल में मिल रहा है, उम्र-प्री नर्सरी से ढाई वर्ष से ऊपर, सीट-प्री नर्सरी के लिए 150, शुल्क-600 रुपये
शारदा ग्लोबल स्कूल : कक्षा केजी-1 व केजी-2, कुल सीट -200, उम्र – साढ़े तीन वर्ष से साढ़े चार वर्ष, फाॅर्म मिलेगा : 11 से 16 नवंबर तक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों, शुल्क : 800 रुपये
मनन विद्या स्कूल : कक्षा- केजी, कुल सीट – 25, उम्र – तीन से चार वर्ष, कक्षा – प्रेप, उम्र – 4 से 5 वर्ष, फाॅर्म : स्कूल में एक नवंबर से मिलेगा, शुल्क- 800 रुपये
डीएवी गांधीनगर : कक्षा – एलकेजी, कुल सीट – 120, उम्र – साढ़े तीन से साढ़े चार वर्ष, फाॅर्म : ऑनलाइन नवंबर के अंतिम सप्ताह से मिलेगा, शुल्क – 800 रुपये
ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना : कक्षा – प्री नर्सरी, कुल सीट – 40, उम्र – 2.5 वर्ष, फाॅर्म : ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों 11 से 30 नवंबर के बीच मिलेगा, शुल्क-1000 रुपया
ऑक्सफोर्ड स्कूल : कक्षा – नर्सरी व प्रेप, उम्र – प्रेप के लिए उम्र साढ़े तीन वर्ष, कक्षा प्रेप के लिए उम्र साढ़े चार वर्ष, फाॅर्म 7 नवंबर से मिलेगा ऑनलाइन व ऑफलाइन, शुल्क – 1000 रुपये
नन्हे कदम : कक्षा- डे केयर से कक्षा दो तक, फाॅर्म : स्कूल में मिल रहा है, उम्र – साढ़े दो वर्ष, शुल्क – 1000 रुपये
चिरंजीवी पब्लिक एंड चिरंजीवी प्ले स्कूल : कक्षा – प्री नर्सरी से यूकेजी, फाॅर्म – एक नवंबर से स्कूल में मिलेगा, शुल्क 800 रुपये
चिरंजीवी कंसेप्ट स्कूल, कांके : कक्षा – यूकेजी से छह तक, फाॅर्म 17 अक्तूबर से मिल रहा है, फार्म – ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मिलेगा, उम्र – दो वर्ष से ऊपर, सीट – 375, शुल्क – 1000 रुपये
लिटिल एजेंल्स स्कूल : कक्षा – बेबी प्री नर्सरी, फाॅर्म – स्कूल में उपलब्ध, उम्र : साढ़ वर्ष, शुल्क : 200 रुपये
यूरो किड्स, मोरहाबादी : कक्षा – प्ले ग्रुप से लेकर एक तक, फार्म : 15 नवंबर तक मिलेगा, उम्र – दो वर्ष से ऊपर, कुल सीट – 375, शुल्क-500 रुपये
वीवीपीएस, बोड़ेया :- कक्षा : प्री नर्सरी से नौवीं कक्षा के लिए आवेदन मिलेगा, फॉर्म कार्यालय अवधि में 700 रुपये देकर स्कूल से लिया जा सकता है. कुल सीट- प्री नर्सरी – 25, नर्सरी – 40, प्रेप – 40. प्राचार्य राजन वर्गिस ने बताया कि बच्चों के साक्षात्कार के बाद उनकी क्षमता के आधार पर छात्रवृत्ति दी जायेगी
आदर्श किड्स स्कूल, कोकर : सत्र 2020 में कक्षा नर्सरी से यूकेजी में नामांकन के लिए फॉर्म स्कूल कार्यालय में उपलब्ध है. इच्छुक व्यक्ति 300 रुपये में फॉर्म स्कूल कार्यालय से दिन के 10 बजे से दो बजे तक ले सकते हैं. नामांकन संबंधी अन्य जानकारियां स्कूल के वेबसाइट www.avmranchi.in में डाल दी गयी है
संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू : स्कूल में कक्षा नर्सरी व केजी के लिए एक व दो नवंबर को आॅनलाइन एडमिशन फाॅर्म बांटे जा चुके हैं.अभिभावक भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट 800 रुपये आवेदन शुल्क के साथ स्कूल कार्यालय में दोपहर दो बजे तक जमा कर सकते हैं. आवेदन के साथ अभिभावक को बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ देना होगा.
नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र चार साल और केजी के लिए पांच साल होना जरूरी है. उम्र की गणना 1 अप्रैल 2020 से ही की जायेगी. 11 से 20 नवंबर तक स्कूल में बच्चे व अभिभावक के साथ इंटरेक्टिव सेशन होगा. इस सेशन के बाद चयनित स्टूडेंट्स का नाम 25 नवंबर को स्कूल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा
ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना : अभिभावक स्कूल की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर भर सकेंगे. साथ ही कार्यालय अवधि में स्कूल से भी फॉर्म ले सकेंगे. एडमिशन फॉर्म 11 से 30 नवंबर तक बांटा जायेगा.
प्री नर्सरी में नामांकन के लिए बच्चे का उम्र ढाई से साढ़े तीन साल, नर्सरी के लिए साढ़े तीन से साढ़े चार साल व केजी के लिए पांच साल होना चाहिए. इसके अलावा कक्षा पहली से पांचवीं तक में दाखिले के लिए बच्चे का एडमिशन टेस्ट लिया जायेगा. एडमिशन टेस्ट का आयोजन एक दिसंबर को होगा
लोयला काॅन्वेंट : नर्सरी व प्रेप में एडमिशन के लिए फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. अभिभावक एडमिशन फॉर्म कार्यालय अवधि में स्कूल कार्यालय से हासिल कर सकते हैं. फॉर्म की कीमत 1000 रुपये है. नर्सरी में आवेदन करने के लिए बच्चे की उम्र साढ़े तीन साल और प्रेप के लिए साढ़े चार साल तय की गयी है. चयनित विद्यार्थियों की सूची स्कूल वेबसाइट पर जारी की जायेगी
संत थॉमस स्कूल, धुर्वा : केजी वन और केजी टू के लिए संत थॉमस के धुर्वा व हरदाग स्कूल में फॉर्म मिलना शुरू हो गया है. अभिभावक एडमिशन फॉर्म आॅनलाइन हासिल कर सकते हैं.
केजी वन के लिए बच्चे की उम्र साढ़े तीन से साढ़े चार साल और केजी टू के लिए साढ़े चार से साढ़े पांच साल होनी चाहिए. अभिाावकों को आॅनलाइन भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट छह व सात नवंबर को जमा करना होगा. इसके बाद 11 से 12 नवंबर के बीच इंटरेक्शन सेशन का आयोजन किया जायेगा. स्कूल कार्यालय में एडमिशन फॉर्म के साथ 700 रुपये जमा करने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें