24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जानकारी के अभाव में कैश डिपॉजिट मशीन से लोग नहीं कर रहे हैं निकासी

रांची : राजधानी में एटीएम ई-लॉबी का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है. एटीएम में लगी कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) से लोगों को पैसे निकालने की भी सुविधा दी गयी है. इसके बावजूद लोग महज डिपॉजिट के लिए ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. तकनीकी कर्मचारियों की मानें, तो ज्यादा डिपॉजिट होने से कैश […]

रांची : राजधानी में एटीएम ई-लॉबी का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है. एटीएम में लगी कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) से लोगों को पैसे निकालने की भी सुविधा दी गयी है. इसके बावजूद लोग महज डिपॉजिट के लिए ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. तकनीकी कर्मचारियों की मानें, तो ज्यादा डिपॉजिट होने से कैश ट्रे भर जा रही है.
वहीं जानकारी के अभाव में लोग इससे पैसे की निकासी नहीं करते हैं. इस कारण बीच में ही इसका ऑपरेशन बंद हो जाता है. एसबीआइ के एजीएम (सामान्य बैंकिंग) की मानें तो कैश ट्रे खाली नहीं होने का बड़ा कारण यह है कि आम तौर लोगों को नयी करेंसी की चाहत रहती है, जबकि कैश डिपॉजिट मशीन में पुराने नोट का ज्यादा सर्कुलेशन होता है. बुधवार को रेडियम रोड, कचहरी व डोरंडा स्थिति ई-लॉबी की कैश डिपॉजिट मशीन खराब थी. वहीं पीएनबी के अरगोड़ा और शहीद चौक वाले सेंटर में ग्राहक इस सुविधा का उपयोग कर पा रहे थे.
छुट्टियों में है उपयोगी
ई-लॉबी के उपयोग का चलन काफी बढ़ा है. कैश डिपॉजिट मशीन के माध्यम से आप बिना बैंक शाखा गये भी अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं. इसमें डेबिट कार्ड से, कार्ड लेस ट्रांजेक्शन से और अन्य माध्यमों से अपने खाते में पैसे जमा कर सकते हैं. इसमें आपको बैंलेंस अपडेट की जानकारी के साथ ही पैसा जमा करने पर रसीद मिलती है. बैंकों में छुट्टी के दौरान यह काफी उपयोगी है.
क्या कहते हैं ग्राहक
यह बढ़िया सुविधा है. यहां ट्रांजेक्शन लिमिट भी है. आप कार्ड लेस तरीके से पैसे जमा करते हैं, तो आप प्रति ट्रांजेक्शन में 49000 रुसे ज्यादा जमा नहीं कर सकते. लिमिट बढ़ानी चाहिए.
प्रह्लाद सिंह
कैश डिपॉजिट मशीन से आप अन्य बैंक के एटीएम की तरह पैसे की निकासी भी कर सकते हैं. लेकिन, जानकारी के अभाव में लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
सन्नी गौतम सिंह
बैंक बंद रहने पर भी कैश डिपॉजिट मशीन के माध्यम से आप अपने या किसी अन्य के अकाउंट में राशि जमा करा सकते हैं. राजधानी में अधिकतर कैश डिपॉजिट मशीन खराब ही रहती है.
मनीष कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें