Advertisement
अनगड़ा : सोहराई जतरा हमारी समृद्ध संस्कृति का द्योतक : सुदेश
अनगड़ा : प्रखंड के सुदूर हेसलाबेड़ा में बुधवार की रात सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने किया. उन्होंने कहा कि हमें अपनी परंपरा एवं संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए विकास के सपनों को गढ़ना होगा. सोहराई जतरा हमारी समृद्ध संस्कृति का द्योतक है. इससे पूर्व यहां आयोजित शैलेंद्र एक्का […]
अनगड़ा : प्रखंड के सुदूर हेसलाबेड़ा में बुधवार की रात सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने किया. उन्होंने कहा कि हमें अपनी परंपरा एवं संस्कृति को अक्षुण्ण रखते हुए विकास के सपनों को गढ़ना होगा. सोहराई जतरा हमारी समृद्ध संस्कृति का द्योतक है.
इससे पूर्व यहां आयोजित शैलेंद्र एक्का मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल हिंडालको फुटबॉल क्लब मुरी व शैलेंद्र एक्का मेमोरियल क्लब हेसलाबेड़ा के बीच खेला गया. जिसमें मुरी की टीम 4-1 विजयी रही. विजेता टीम को नकद 51 हजार व खस्सी, उपविजेता को नकद 31 हजार व खस्सी सहित अंतिम आठ में पहुंचनेवाली सभी टीमों के बीच पुरस्कार का वितरण सुदेश महतो सहित अन्य अतिथियों ने किया. मौके पर डॉ देवशरण भगत, शंकर बेदिया, सुरेेश कुमार, हनुमान बिन्हा, विमल तिर्की, विकास महतो, शंकर मुंडा, मो इरफान सहित अन्य उपस्थित थे. मैन ऑफ द मैच सूरज भोगता, बेस्ट गोलकीपर अजय बिन्हा, मैन ऑफ दी सीरीज प्रणाभ महतो को चुना गया.
सोहराई जतरा में गीत-नृत्य की रही धूम
बेड़ो. डांड कंडरिया स्कूल टिकरा में सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. इसमें 12 पड़हा के लोग शामिल हुए. शोभायात्रा में शामिल लोग जतरा स्थल पहुंचे. नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. मौके पर सोमरा तिर्की द्वारा कुड़ुख भाषा में लिखित 366 गीत-संगीत का संग्रह दन्डी-पन्डी नामक पुस्तक का विमोचन विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. उन्होंने कहा कि सोमरा तिर्की ने एक अनूठा कार्य किया है. यह आने वाले समय में कुड़ुख समाज को दशा व दिशा प्रदान करेगा. जतरा के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष जयजीत तिर्की, उपाध्यक्ष बिगा उरांव, सचिव पंचू तिर्की, कोषाध्यक्ष शनि उरांव, अनिता कच्छप, पुष्पा, संगो, दशमी, डहरी, पुनीता, दुर्गी का सहयोग रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement