चान्हो : एनएच-75 पर बलसोकरा चौक के निकट शनिवार को बस की चपेट में आने से मो फैजान नामक किशोर की मौत हो गयी जबकि मो खुर्शीद व मो तहसीन अतहर घायल हो गये. मृतक किशोर व दोनों घायल कैरो के हनहट गांव के रहने वाले हैं.
Advertisement
मुआवजा की मांग दो घंटा एनएच जाम
चान्हो : एनएच-75 पर बलसोकरा चौक के निकट शनिवार को बस की चपेट में आने से मो फैजान नामक किशोर की मौत हो गयी जबकि मो खुर्शीद व मो तहसीन अतहर घायल हो गये. मृतक किशोर व दोनों घायल कैरो के हनहट गांव के रहने वाले हैं. घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. बताया […]
घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. बताया जा रहा है कि मो खुर्शीद (56) अपने खराब टेंपो की सड़क किनारे मरम्मत करा रहे थे और वहीं टेंपो के बनने के इंतजार में मो फैजान (17) व तहसीन अतहर (15) खड़े थे.
इसी क्रम में चान्हो से कुड़ू की ओर जा रही स्कूल बस (जेएच09इ-7319) ने टेंपो सहित उक्त तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मो फैजान (पिता मो अल्ताफ) की मौके पर ही मौत हो गयी. मो खुर्शीद व तहसीन अतहर गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें रिम्स रेफर किया गया है.
हादसे के बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को पांच लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर एनएच-75 को करीब दो घंटे तक जाम रखा. बाद में खलारी डीएसपी पीके सिंह द्वारा मांग पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटा लिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक व घायल रिश्तेदार हैं. मृतक मो फैजान के पिता की मानसिक हालत पहले से ही ठीक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement