13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य सचिव और डीजीपी ने कैंप में शहीदों को दी सलामी

रातू : झारखंड जगुआर (जेजे) मुख्यालय टेंडरग्राम में शुक्रवार को शहीद जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा हुई. इस दौरान अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों का ढाढस बंधाया. मुख्य सचिव डीके तिवारी ने शहीद के परिवारों को सांत्वना दिया. कहा कि शहीदों के आश्रितों का सरकार पूरा ख्याल रखेगी. वहीं डीजीपी केएन चौबे ने नक्सलियों से […]

रातू : झारखंड जगुआर (जेजे) मुख्यालय टेंडरग्राम में शुक्रवार को शहीद जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा हुई. इस दौरान अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों का ढाढस बंधाया. मुख्य सचिव डीके तिवारी ने शहीद के परिवारों को सांत्वना दिया. कहा कि शहीदों के आश्रितों का सरकार पूरा ख्याल रखेगी.
वहीं डीजीपी केएन चौबे ने नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि यह नक्सलियों की हताशा व कायराना कार्रवाई है. हम राज्य से नक्सलवाद का जड़ से खात्मा करेंगे. इससे पूर्व डीजीपी केएन चौबे, मुख्य सचिव डीके तिवारी, पीआरके नायडू, विष्णु, आरके मल्लिक, सुमन गुप्ता, एवी होमकर, मुरारीलाल मीणा, एसके सिंहा, हरिलाल चौहान, अजय कुमार सिंह, अनीश गुप्ता, संजय ए लाठकर, दिलीप कुमार चौधरी, साकेत कुमार, एसएन हबीब असगर, अमित तनेजा, संजय सिंह, एपी सिंह, जेके सिंह सहित राज्य के आला अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये. दोनों शहीद जवानों का शव सड़क मार्ग से उनके पैतृक निवास स्थान पर भेजा गया. डीजीपी शव को कंधा देकर वाहन तक ले गये.
सर्च अभियान अौर तेज किया जायेगा : दशमफॉल थाना परिसर में डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सलियों और उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए सर्च अभियान और तेज किया जायेगा. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. संवेदनशील इलाके में अभियान को सुचारू ढंग से चलाने के लिए अतिरिक्त जवान लगाये जायेंगे.
बोलीं पार्टियां
राज्य में अंतिम सांसें गिन रहा नक्सलवाद : भाजपा
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों के प्रति पार्टी दुख प्रकट करती है़ रघुवर सरकार में नक्सलियों की कमर टूट चुकी है़ नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है़ सरकार विकास कार्य में लगी है़ अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा है़ वहीं नक्सली हताश और निराश होकर ऐसे कुकृत्य को अंजाम दे रहे है़ं पार्टी प्रवक्ता ने कहा है कि अधिकांश बड़े नक्सली या तो मारे जा चुके हैं या आत्मसमर्पण कर चुके है़ं
श्री शाहदेव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया था़ इसलिए नक्सली अब ऐसी घटनाएं करके अपने को पुनर्स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार और पुलिस नक्सलियों का संपूर्ण खात्मा करके ही रहेगी़
कायराना हरकत की : सेठ
रांची : सांसद संजय सेठ ने नक्सली घटना में शहीद हुए दो जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि नक्सली झारखंड में अपनी सफाया होते देख हताश और निराश हैं. नक्सली कायराना हरकत पर उतर आये हैं. सरकार नक्सलवाद खत्म करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है. जवानों की शहादत को हम सलाम करते हैं. मुठभेड़ में शहीद जवान हमारे संसदीय क्षेत्र का है. हम इस परिवार के साथ खड़े हैं. उन्हें हर संभव मदद की जायेगी.
बड़बोलेपन के कारण गयी जवानों की जान : कांग्रेस
रांची : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे व लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री की घर में घुस कर मारने की चुनौती स्वीकार करते हुए जवानों की हत्या कर दी. राजधानी में घुस कर बड़बोले मुख्यमंत्री के मुंह पर कालिख पोत दिया. मुख्यमंत्री के बिना सोचे समझे बयानबाजी करने की वजह से ही पुलिस जवान अखिलेश राम व खंजन कुमार महतो को जान गंवानी पड़ी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद भी नक्सली हमले होते रहे हैं.
सरकार की गलत नीतियों के वजह से निर्दोष जवानों को जान गंवानी पड़ रही है. कांग्रेस पार्टी जवानों की शहादत पर संवेदना प्रकट करती है. नक्सली हमलों को रोक पाने में पूरी तरह से विफल रघुवर सरकार का खामियाजा जवानों को उठाना पड़ता है. मुख्यमंत्री सुरक्षा व राज्य की सीमा के संदर्भ में बयानबाजी करने से बाज आयें. सुरक्षा अधिकारियों को अपना काम करने दें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel