Advertisement
महात्मा गांधी के विचार व आदर्श हर युग में प्रासंगिक
राष्ट्रीय युवा संगोष्ठी सह कार्यशाला संपन्न रांची : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती व संत जेवियर्स कॉलेज की प्लैटिनम जुबली के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा संगोष्ठी सह कार्यशाला का समापन मंगलवार को हुआ. इस अवसर पर वर्तमान समय में गांधीजी की प्रासंगिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ विद्यार्थियों […]
राष्ट्रीय युवा संगोष्ठी सह कार्यशाला संपन्न
रांची : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती व संत जेवियर्स कॉलेज की प्लैटिनम जुबली के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा संगोष्ठी सह कार्यशाला का समापन मंगलवार को हुआ.
इस अवसर पर वर्तमान समय में गांधीजी की प्रासंगिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ विद्यार्थियों ने कहा कि गांधीजी के विचार व आदर्श हर युग में प्रासंगिक हैं. प्रतियोगिता में कुमारी श्रेया पुरी व अद्विती प्रथम, वर्षा द्वितीय और दिव्या भारती तृतीय रही. विक्रम मृणाल टोप्पो व प्रिया सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला.
अपने संबोधन में विद्यार्थियों ने कहा गांधीजी की विचारधारा सदियों के लिए है. इसमें कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान है़ मार्टिन लूथर किंग जूनियर, नेल्सन मंडेला, आंग सान सू की समेत कई लोगों ने उनके बताये रास्ते पर चल कर बड़े-बड़े आंदोलन किये़ दलाई लामा व आइंस्टाइन समेत कई महान हस्तियों ने उनके दर्शन का सम्मान किया है़
गांधीजी ने हमेशा सत्याग्रह, अहिंसा और सत्य से हिंसा और अतिवाद का प्रतिकार किया़ अंत्योदय के लिए काम किया़ 21वीं सदी अपने साथ तमाम तरह के विकास के साथ हिंसा, गंदगी, अतिवाद, असमानता और गरीबी जैसी चीजें भी लेकर आयी है, जिसके खिलाफ गांधीजी ने अथक संघर्ष किया था़ यह उनके सिद्धांतों पर अमल करने का समय है़ उनकी प्रासंगिता आज भी है और हर दौर में रहेगी़
छात्र विकास ने गांधीजी का स्केच बनाया
छात्र विकास कुमार ने काफी कम समय में गांधीजी का स्केच बना कर विद्यार्थियों व शिक्षकों को अचंभित किया. उन्होंने जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा… जैसे गीत भी पेश किये. मौके पर साहित्यकार डॉ दिलीप तेतरवे, प्रो कमल कुमार बोस, डॉ मेल्टिना टोप्पो, प्रो बीके सिन्हा, संजय कुमार, डॉ पंपा सेन विश्वास, डॉ पंकज कुमार, डॉ जेपी पांडेय आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement