14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में चार तक मौसम होगा सामान्य

रांची : झारखंड के कई इलाकों में रविवार को भी मॉनसून सक्रिय रहा. मुख्य रूप से संताल परगना के जिलों में रविवार रात से सोमवार सुबह तक अच्छी बारिश हुई. वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने विशेष बुलेटिन में कहा है कि चार अक्तूबर तक झारखंड में मौसम सामान्य रहेगा. कहीं भारी बारिश की चेतावनी […]

रांची : झारखंड के कई इलाकों में रविवार को भी मॉनसून सक्रिय रहा. मुख्य रूप से संताल परगना के जिलों में रविवार रात से सोमवार सुबह तक अच्छी बारिश हुई. वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने विशेष बुलेटिन में कहा है कि चार अक्तूबर तक झारखंड में मौसम सामान्य रहेगा. कहीं भारी बारिश की चेतावनी नहीं है.
संतालपरगना में 70 घर गिरे, 31 देवघर में
देवघर (31)
सरसा पंचायत के कुशमाहा गांव निवासी गोविंद ठाकुर के मिट्टी का घर ध्वस्त
मोहनपुर में नहर का बांध टूटा, 20 एकड़ में लगी धान बर्बाद
नंदीनगर मुहल्ले के आधा दर्जन परिवार घरों में कैद. बमबम बाबा पथ स्थित कॉलोनी में भी जल जमाव, रामपुर-गोकुलधाम व बंपास टाउन मुहल्ले के लोग भी परेशान मधुपुर के चरपा में नरेश दास व फुलदानी कुमारी रोड में संजय मिश्रा का घर गिरा सारठ के इजहार साह का मकान. लोकपूर गांव निवासी प्रदीप पंडित का भी घर ढह गया. झिलुआ गांव में इंद्रनारायण पोद्दार, आशामति देवी, खेलू देवी, डिंडाकोली पंचायत के मंगनाहीर गांव के मुस्तकिम अंसारी का घर गिरा सारवां में सदानंदडीह के कृपालु वर्मा, रोशन गांव के धनेश्वर राय, गादी गांव के मुकेश राय, नावाडीह के शाहिद अंसारी, झिकटी के श्याम वर्मा, लखोरिया ललुवाडीह के याकूब अंसारी, बंदाजोरी पंचायत के कोदो महतो, दानीपुर में ननकू मांझी, दोंदिया पंचायत के गफुर मियां, ढोकल मियां आदि के घर गिरे चितरा के पोखरिया गांव निवासी शिवशंकर पांडेय का घर गिरा देवीपुर के रतनबाद में फलदेव कोल, दुर्गीरायडीह में इम्तियाज अंसारी, सलीम अंसारी, मकसूद अंसारी, मुस्ताक अंसारी, भैंसिया में ननकू मंडल, केसो तुरी, हुसैनाबाद पंचायत में हलीम मीयां, कारू मियां, राजपुरा में नरेश मंडल, ठढ़ियारी गांव में बैकुंठ यादव के मिट्टी के घर गिरे
साहिबगंज (05)
– शहर में 11 वार्ड में घुसा पानी. सरकारी आॅफिस, स्कूल-कॉलेजों में भी पानी
– तीन तक स्कूल-कॉलेज बंद, अधिवक्ता संघ का कक्ष क्षतिग्रस्त
– बरहरवा के कुशवाहा टोले में रंजीत महतो, मंडरो के नयानगर में आलम अंसारी, आबिद अंसारी, आदिल अंसारी, मनीर अंसारी के घर गिरे
– हिरणपुर के मोहनपुर में अख्तर अंसारी तोड़ाई नदी में बहा, तलाश
पाकुड़ (05)
– महेशपुर के बासमती सड़क टोला निवासी संतोष मंडल, अभुवा निवासी लालजम बीबी के घर गिरे
– हिरणपुर के सुंदरपुरा में राजेश, मंगला व साजन के घर गिरे
गोड्डा (25)
-ककन गांव में एक, हरिपुर में रिबन मांझी व आनंदी के घर टूटे
– ठाकुरगंगटी के मदनचौकी में कुलदीप महतो, आजाद महतो, सतिया, बाघाकोला में अनिल, भोला, योगेंद्र, उपेंद्र, मनोज, बुद्धिनाथ, विनय, नर्सिंग के घर ध्वस्त
– धनकोला में विजय, ललिता, पंकज, पकड़ियां गांव में जयमां, बैजानी में सुदामा के घर टूटे
– पथरगामा के चकवा गांव में पार्वती, हलधर, प्रकाश, बोहा में भागवत व पोड़ैयाहाट के परगोडीह में धनी टुडू के घर ध्वस्त
– महागामा के घुट्टी गांव में सलीम के घर की दीवार गिरी, तीन बच्चियां गंभीर
जामताड़ा (02)
– पुराना कोर्ट परिसर स्थित एसडीओ ऑफिस का पुराना भवन और श्यामपुर में इंसाफ मियां का घर ध्वस्त
-चंद्रदीपा पंचायत के गोवाकोला, ताड़बेलिया, फुलबेरिया और धानजोड़ी गांव का संपर्क टूटा
दुमका (02)
– मंत्री लोइस मरांडी के आवास की चहारदीवारी गिरी
-मसलिया के चुहादहा में नुरूण मुर्मू, जरमुंडी के बलिया गांव में रोहित व हटियाटोला में भुटू पत्रलेख के घर गिरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें