Advertisement
रांची : बच गयी 80 एमबीबीएस सीटों पर अलॉटमेंट आज
रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की ओर से राज्य की बची हुई एमबीबीएम सीटों की च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया रविवार को रात आठ बजे बंद कर दी गयी. सेंट्रल सीट एलॉटमेंट के तहत चल रही सेकेंड स्पेशल राउंड ऑफ काउंसेलिंग के तहत राज्य के तीन कॉलेजों में विद्यार्थियों को अपनी च्वाइस फिलिंग करनी […]
रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) की ओर से राज्य की बची हुई एमबीबीएम सीटों की च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया रविवार को रात आठ बजे बंद कर दी गयी. सेंट्रल सीट एलॉटमेंट के तहत चल रही सेकेंड स्पेशल राउंड ऑफ काउंसेलिंग के तहत राज्य के तीन कॉलेजों में विद्यार्थियों को अपनी च्वाइस फिलिंग करनी थी.
च्वाइस फिलिंग ऑफ इंस्टीट्यूट के तहत इ-काउंसेलिंग में दुमका मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और पलामू मेडिकल कॉलेज में बची हुई 80 सीटों पर विद्यार्थियों ने अपनी च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी की. वहीं सोमवार को विद्यार्थियों की मेरिट और च्वाइस के आधार पर सीट एलॉट कर दी जायेगी.
विद्यार्थियों ने की शिकायत : वहीं कई विद्यार्थी इस प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित रह गये. विद्यार्थियों ने शिकायत की कि सेकेंड राउंड अाॅफ स्पेशल काउंसेलिंग की जानकारी देर से मिली. वेबसाइट पर शनिवार को देर रात इसका नोटिस डाला गया. वहीं सुबह अखबार के माध्यम से नोटिस की जानकारी मिलने में देर हुई. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में दिये गये मोबाइल नंबर पर भी किसी भी तरह का अपडेट मैसेज नहीं भेजा गया, जिससे रात आठ बजे तक इ – काउंसेलिंग की प्रक्रिया में च्वाइस भरने में असफल रहे.
वेबसाइट का लिंक बार-बार हो रहा फेल : इ-काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों की अंतिम सूची 28 सितंबर को जारी की गयी थी, जिसमें कुल 3832 विद्यार्थियों के नाम सूची में जारी किये गये थे. कई विद्यार्थियों ने लिंक के बार-बार फेल होने की भी शिकायत की.
बची हुई सीटों की संख्या
दुमका मेडिकल कॉलेज 21
पलामू मेडिकल कॉलेज 30
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज 29
वैसे विद्यार्थी जिन्होंने च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है, वे परेशान नहीं हो. मेरिट के आधार पर सीट एलॉट किया जायेगा. वहीं विद्यार्थियों को अब अपने डॉक्यूमेंट तैयार रखने की जरूरत है, जिससे विद्यार्थी सीट एलॉट होने के साथ ही तुरंत अपनी सीट पर दाखिला ले सकें. स्पेशल राउंड ऑफ काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दाखिला लेने में समय कम दिया जाता है.
– पंकज सिंह, निदेशक, बायोम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement