Advertisement
रांची : रातू, कचहरी और डेली मार्केट के पुराने मार्केट को तोड़ कर बनाया जायेगा मॉल
नगर विकास मंत्री व सचिव ने की आरआरडीए की समीक्षा बैठक रांची : रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) के रातू रोड, कचहरी और डेली मार्केट स्थित पुराने मार्केट को तोड़ कर वहां मल्टी स्टोरेज मॉल बनाये जायेंगे. गुरुवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और सचिव अजय कुमार सिंह ने आरआरडीए की समीक्षा बैठक के […]
नगर विकास मंत्री व सचिव ने की आरआरडीए की समीक्षा बैठक
रांची : रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) के रातू रोड, कचहरी और डेली मार्केट स्थित पुराने मार्केट को तोड़ कर वहां मल्टी स्टोरेज मॉल बनाये जायेंगे. गुरुवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और सचिव अजय कुमार सिंह ने आरआरडीए की समीक्षा बैठक के दौरान इससे संबंधित निर्देश दिये.
मंत्री व सचिव ने आरआरडीए को वर्षों पुराने व जर्जर स्थिति में पहुंच गये सभी वाणिज्यिक भवनों (मार्केट) के स्थान पर बहुमंजिली इमारत (माॅल) बनाने की योजना पर काम करने को कहा.
डेली मार्केट इलेक्ट्रॉनिक बाजार, रातू रोड न्यू मार्केट व कचहरी रोड स्थित आरआरडीए के मार्केट की जगह मॉल निर्माण पर विचार करें.
कंडम हो चुके अन्य वाणिज्यिक भवनों के जीर्णोद्धार से संबंधित प्रस्ताव भी तैयार करें. पुराने मार्केट की जगह मॉल बनने से पुराने आवंटियों के साथ नये लोगों को भी स्वरोजगार का अवसर मिलेगा. बैठक में नगर विकास के संयुक्त सचिव संजय बिहारी अंबष्ठ, आरआडीए के सचिव मुमताज अहमद, भू संपदा पदाधिकारी आफताब आलम, मुख्य अभियंता राजदेव सिंह, नगर निवेशक घनश्याम अग्रवाल आदि मौजूद थे.
सड़क निर्माण से संबंधित प्रस्ताव दोबारा दें : मंत्री ने आरआरडीए द्वारा पांच सड़कों के प्रस्तावित निर्माण का औचित्य पूछा. आरआरडीए ने ओबरिया रोड के लिए 3.08 करोड़, बसाड़गढ़ के लिए 6.45 करोड़, सुकुरहुटू रोड के लिए 4.06 करोड़, अमेठिया नगर ओम शांति अपार्टमेंट रोड के लिए 2.59 करोड़ और अमेठिया नगर मैक्स आॅर्थोपेडिक हॉस्पिटल रोड के लिए 2.59 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत करने का प्रस्ताव दिया था.
मंत्री ने औचित्य के साथ दोबारा प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक में राॅक गार्डेन का नया प्रवेश द्वार, आंतरिक सड़क, टिकट काउंटर व गार्ड रूम निर्माण के लिए 2.31 करोड़ रुपये की योजना का प्रस्ताव दिया गया. मंत्री ने नये प्रवेश द्वार का डिजाइन स्वीकृत करते हुए अन्य कार्यों में संशोधन के बाद योजना प्रस्तुत करने को कहा. नगर विकास सचिव अजय सिंह ने गेतलसूद और हटिया डैम के पास भूमि का अधिग्रहण कर म्यूजिकल फाउंटेन व वाटर पार्क बनाने की योजना पर काम करने को कहा.
कंडम हो चुके अन्य वाणिज्यिक भवनों के जीर्णोद्धार का भी प्रस्ताव तैयार करें
नक्शा पास कराने में आ रही समस्याओं को शीघ्र दूर करें
बैठक में मंत्री सीपी सिंह ने मंत्री सीपी सिंह ने नक्शा पास करने की प्रक्रिया में देरी होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नक्शा पास कराने में आ रही समस्याओं को शीघ्र दूर करें.आम लोगों को किसी भी हाल में दिक्कत नहीं हो. किसी को भी बेवजह नहीं दौड़ायें. नक्शा को लटकायें नहीं. पास नहीं होने पर उसे रिजेक्ट करने में देरी न करें. बेवजह नक्शा लटकाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने आरआरडीए के उपाध्यक्ष राजकुमार को सप्ताह में दो दिन नक्शा से संबंधित समस्याएं सुनने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement