रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. आज झारखंड विकास मोरचा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को रांची के धुर्वा , प्रभात तारा मैदान में जनादेश समागम किया. इसके जरिये बाबूलाल मरांडी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी . जनादेश समागम में झारखंड के विभिन्न जिलों से 40 हजार से अधिक कार्यकर्ता रांची पहुंचे.
Advertisement
जनादेश समागम में बोले बाबूलाल, संघर्ष किया है इसलिए हमारे नेता जेल में
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. आज झारखंड विकास मोरचा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को रांची के धुर्वा , प्रभात तारा मैदान में जनादेश समागम किया. इसके जरिये बाबूलाल मरांडी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि विधानसभा चुनाव में उनकी […]
सभा स्थल पर जेवीएम कार्यकताओं का हुजूम था. जनादेश समागम कार्यक्रम में जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित 24 जिला के अध्यक्ष व बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे. समागम में बाबूलाल मरांडी को जेवीएम का केंद्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने की घोषणा हुई. बाबूलाल मरांडी ने कहा, आपने आज फिर जिम्मेदारी सौंपी है मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. आप सभी ने भरोसा किया है उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. चुनाव का वक्त है पार्टी में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं कर रहा हूं. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सरकार अत्याचारी हो गई है. डबल इंजन की सरकार के नाम पर आम जन को परेशान कर रही है. वर्तमान सरकार पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रही है. यही वजह है कि पार्टी के विधायक को परेशान किया जा रहा है.
जनादेश समागम में बाबूलाल मरांडी ने कहा, झारखंड को बने हुए 19 साल हो गये. 13 वर्षों की यात्रा झारखंड विकास मोरचा की रही है. हमने इतने सालों में संघर्ष किया है. मैं दावों के साथ कहता हूं शायद ही कोई राजनीतिक पार्टी इतना सरकार से लड़ी हो. इसके कारण हमारे नेता भी जेल में हैं. हमारे नेता संघर्ष के कारण जेल में है. यह भी पता नहीं है कि अब किसकी बारी है.
हम कफन बांधकर निकले हैं जेल और लाठी गोली से नहीं डरना चाहिए. हमने भयमुक्त प्रदेश बनाने की बात कही थी. रांची में रोज चोरी डकैती हो रही है. यहां कानून का राज है. मॉब लीचिंग में झारखंड आगे है. ये सरकार जितने भी कानून बनाती है वह अडाणी, अंबानी और टाटा के लिए बनाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement