23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ की चिंतन बैठक में पर्यावरण व जल संरक्षण पर जोर

रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय चिंतन बैठक की शुरुआत शनिवार को एचइसी स्थित राजेंद्र भवन में हुई. इसमें सामाजिक समरसता, पर्यावरण व जल संरक्षण को लेकर चर्चा हुई. इसको जन अभियान में बदलने को लेकर रणनीति बनायी गयी. संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले एवं क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर […]

रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय चिंतन बैठक की शुरुआत शनिवार को एचइसी स्थित राजेंद्र भवन में हुई. इसमें सामाजिक समरसता, पर्यावरण व जल संरक्षण को लेकर चर्चा हुई. इसको जन अभियान में बदलने को लेकर रणनीति बनायी गयी. संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले एवं क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर मौजूद थे.

वक्ताओं ने देशज तकनीक अपनाने पर ज्यादा जोर दिया. जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में किसान के बीच जन जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही गयी. संघ के अधिकारियों ने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह बैन लगाने की बात कही. कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में भी प्लास्टिक इस्तेमाल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. संघ के कार्यकर्ता भी आम लोगों को बतायें कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से क्या नुकसान है.
बैठक में संघ व उनकी अनुषांगिक संगठनों के लोगों ने भी हिस्सा लिया. एक व दो सितंबर को झारखंड एवं बिहार के साथ उत्तर-पूर्व क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ दत्तात्रेय होसबोले बैठक करेंगे. पर्यावरण संरक्षण को लेकर संघ गंभीर है. संघ के अखिल भारतीय अधिकारी इसके लिए पूरे देश में प्रवास कर रहे हैं. बैठक में आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार के कामकाज की भी समीक्षा की गयी. पत्थलगड़ी व धर्मांतरण कानून पर भी चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें