रांची : पूर्व डीजीपी डीके पांडेय के मामले में कांके अंचल में जमीन मापी की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. कांके अंचलाधिकारी को रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. उक्त बातें उपायुक्त राय महिमापत रे ने शनिवार को डीसी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
Advertisement
पूर्व डीजीपी के मामले में जमीन की मापी पूरी
रांची : पूर्व डीजीपी डीके पांडेय के मामले में कांके अंचल में जमीन मापी की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. कांके अंचलाधिकारी को रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. उक्त बातें उपायुक्त राय महिमापत रे ने शनिवार को डीसी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता […]
पेभर ब्लाॅक व एलइडी लाइट लगाने के कार्य में तेजी : उपायुक्त ने बताया कि पंचायतों में पेभर ब्लाॅक व एलइडी लाइट लगाने के कार्य में तेजी लाया गया है. 400 ग्रामीण क्षेत्रों में से 100 में इसका कार्य पूर्ण कर लिया गया है. यही स्थिति एलइडी लाइट की भी है. ट्रेंच कम बंड मामले में बेहतर प्रदर्शन जिले का रहा है. इस मामले में रांची को राज्य में छठा स्थान मिला है.
लंबित फूड लाइसेंस के आवेदनों को जल्द निबटाया जायेगा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने कहा कि फूड लाइसेंस के लिए अब तक 479 आवेदन आ चुके हैं, जो कई दिनों से लंबित थे. जल्द ही इसका निबटारा किया जायेगा. अब सिर्फ 390 मामले फूड लाइसेंस के लंबित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement