Advertisement
प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, विधानसभा चुनाव में गठबंधन के पक्ष में हूं
पूर्व आइपीएस अधिकारी डॉ रामेश्वर उरांव को कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. नये प्रदेश अध्यक्ष के लिए यह जिम्मेवारी चुनौतीपूर्ण होगी. कांग्रेस की जमीन बचानी है और संगठन को अंतर्कलह से बाहर निकालना है़ डॉ उरांव के लिए यह रास्ता आसान नहीं होगा. प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख ने नये अध्यक्ष डॉ […]
पूर्व आइपीएस अधिकारी डॉ रामेश्वर उरांव को कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. नये प्रदेश अध्यक्ष के लिए यह जिम्मेवारी चुनौतीपूर्ण होगी. कांग्रेस की जमीन बचानी है और संगठन को अंतर्कलह से बाहर निकालना है़ डॉ उरांव के लिए यह रास्ता आसान नहीं होगा. प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख ने नये अध्यक्ष डॉ उरांव से दूरभाष पर बात की. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश.
कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष की प्रभात खबर से बातचीत
प्रदेश अध्यक्ष की जवाबदेही मिली है़ बड़ी चुनौती है, इसे किस रूप में लेते है
पार्टी ने जिम्मेवारी दी है़ सबको मिल कर संगठन चलाना है़ कोई एक आदमी किसी संगठन या संस्थान को नहीं चलाता है़ सभी के सहयोग से आगे बढ़ता है़
सामने विधानसभा चुनाव है, संगठन के हालात सही नहीं हैं, जमीन बचाना चुनौती होगी
घर दुरुस्त हो जायेगा, तो सब ठीक हो जायेगा. कांग्रेस पुरानी पार्टी है़ इसकी साख को लौटाना है़ कांग्रेस का पुराना इतिहास है़ वर्तमान परिस्थितियों से मैं घबरानेवाला नहीं हू़ं कार्यकर्ता पार्टी की ताकत है़ं यही पार्टी को फिर से स्थान दिलायेंगे़ विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छा करेगी़
गठबंधन को लेकर क्या विचार है
गठबंधन को लेकर मेरा व्यक्तिगत विचार है कि विपक्षी एकता जरूरी है. मैं गठबंधन के पक्ष में हू़ं बाकी पार्टी को तय करना है. पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद ही कुछ होगा़ पार्टी सिस्टम से चलती है़ इसमें सबकी राय ली जाती है़
आप गठबंधन के पक्ष में हैं, पर कुछ बड़े नेता गठबंधन के खिलाफ हैं
मैंने कहा कि मेरा व्यक्ति विचार है कि गठबंधन होना चाहिए़ सभी नेताओं को मिल कर तय करना है़ पार्टी के अंदर जो तय होगा, वही अंतिम निर्णय होगा़ किसी के विचार अलग हो सकते है़ं आपसी सहमति बनाने का प्रयास होगा़
यूपीए के सहयोगी दलों के बीच बातचीत कब होगी
अभी तो संगठन प्राथमिकता में है़ अभी दिल्ली में हू़ं आने के बाद बातचीत होगी़ केंद्रीय नेतृत्व से जैसा निर्देश मिलेगा, वैसा काम होगा़
अंतर्कलह पर विराम कैसे लगायेंगे
सामने विधानसभा चुनाव है़ सबको मिल कर चुनाव लड़ना है़ अभी कलह की बात नहीं है़ विधानसभा में अच्छे उम्मीदवार का चयन करना है़ संगठन के काम में तेजी लाना है़ संगठन के काम में कार्यकर्ता जब जुट जायेंगे, तो सब ठीक हो जायेगा़ पार्टी के सभी नेता समझदार है़ं
गठबंधन में आपकी पार्टी कितनी सीटों की दावेदारी करेगी
मैं ज्यादा से ज्यादा सीटों की दावेदारी करूंगा़ हमारी कोशिश होगी कि गठबंधन में कांग्रेस को सम्मान मिले़ पार्टी के लिए काम करनेवालों को विधानसभा चुनाव में हिस्सेदारी मिले़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement