रांची : ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर सोमवार को ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद परंपरा के अनुसार बकरे की कुर्बानी दी जायेगी. बकरीद को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने संयुक्त आदेश जारी कर 121 मजिस्ट्रेट व 101 पुलिस पदाधिकारी के अलावा दो हजार से अधिक जवानों को विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्त किया है.
संबंधित क्षेत्र के थानेदार को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखें. जिला में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 12 अगस्त को सुबह छह बजे से ही कंट्रोल रूम संचालित रहेगा. व्यवस्था की जिम्मेदारी सदर व बुंडू एसडीओ, सिटी और ग्रामीण एसपी को दी गयी है़
उपायुक्त व एसएसपी ने संयुक्त रूप से जारी किया आदेश
12 गश्ती दल शहर की गतिविधियों पर रखेगा नजर
बकरीद को लेकर 12 गश्ती दल बनाये गये हैं. हर दल में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अफसर और पुलिस के जवानों को शामिल किया गया है. प्रत्येक दल का इलाका बांटा गया है.
इसके तहत बूटी मोड़ से कचहरी चौक तक, कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक, नामकुम चौक से सुजाता चौक तक, राजेंद्र चौक से डोरंडा चौक होते हुए बिरसा चौक तक, कडरू से कटहल मोड़ तक, अरगोड़ा चौक से हरमू बाजार होते हुए न्यू मार्केट रातू रोड तक, न्यू मार्केट रातू रोड से पंडरा तक, हनुमान मंदिर मेन रोड से कर्बला चौक होते हुए बहू बाजार तक, थड़पखना मस्जिद से कर्बला चौक तक, डेली मार्केट थाना से बड़ा तालाब के चारों ओर हिंदपीढ़ी तक विशेष रूप से गश्ती की जायेगी.
अफवाह फैलानेवालों पर की जायेगी कार्रवाई
त्योहार के मौके पर अफवाह फैला कर किसी प्रकार की शांति भंग करने की कोशिश करनेवालों पर विशेष नजर रखी जायेगी. इसके लिए जिला के सभी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. उन्हें कहा गया है कि ऐसे मामले आते ही शीघ्र कार्रवाई करें.
