रांची : डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन, होटवार में शनिवार को झारखंड कला मंदिर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण लेनेवाले विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को अभिभूत कर दिया.
Advertisement
एकहरिया डमकच ने किया अिभभूत
रांची : डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन, होटवार में शनिवार को झारखंड कला मंदिर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण लेनेवाले विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को अभिभूत कर दिया. मांदर वादन सीखनेवाले विद्यार्थियों ने ‘एकहरिया डमकच’ पेश किया, वहीं बांसुरी के प्रशिक्षणार्थियों ने ‘राग भोपाली’ से लोगों […]
मांदर वादन सीखनेवाले विद्यार्थियों ने ‘एकहरिया डमकच’ पेश किया, वहीं बांसुरी के प्रशिक्षणार्थियों ने ‘राग भोपाली’ से लोगों की शाबाशी बटोरी़ मौके पर मुख्य अतिथि कांके विधायक डाॅ जीतू चरण राम ने कहा कि झारखंड की पहचान यहां के जल, जंगल और जमीन के साथ गीत और नृत्य से भी है़
यहां की कला अद्भुत है और यहां के कलाकार भी निराले है़ं कहा कि कल को आकार देनेवाले ही कलाकार कहलाते हैं. उन्होंने प्रशिक्षकों और संगत करनेवालों को सम्मानित किया और चित्रकला प्रदर्शनी का उदघाटन भी किया़ इससे पूर्व बच्चों ने ‘अभिनंदनम अभिनंदनम..’ गीत से दर्शकों का स्वागत किया. देशभक्ति गीत ‘ये दुनिया जान ले, पहचान ले, हम सब एक हैं..’ भी प्रस्तुत किया गया.
नागपुरी नृत्य संगीत के क्रम में ‘चला जवान चला..’ गीत पर नृत्य से लोगों के कदम थिरके़ तबला वादन के क्रम में छात्रों ने कायदा-एक, दो, तीन व चार और टुकड़ा एक व दो प्रस्तुत किये़ इसके बाद ओडिसी नृत्य, जनजातीय नृत्य, भरतनाट्यम व कत्थक नृत्य का क्रम चला़
प्रतिभागियों का मार्गदर्शन मृणालिनी अखौरी, दीनबंधु ठाकुर, जानकी देवी, कुश कुमार करुआ, संजीव कुमार पाठक, सविता मिश्रा, शंभु नारायण मुंडा, रामप्रसाद महली, बबली कुमारी, गौतम बख्शी और अन्य प्रशिक्षकों ने किया़ मंच का संचालन राजश्री प्रसाद ने किया़ इस अवसर पर विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह व उपनिदेशक विजय पासवान उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement