रांची : बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को विधानसभा सचिवालय की आेर से पत्र भेज कर कहा गया है कि उन्होंने सदन के अंदर इस्तीफा दिया था, वह स्पीकर ने नियमानुकूल नहीं होने के कारण अस्वीकार कर दिया था़
Advertisement
कुशवाहा शिवपूजन मेहता को सशरीर उपस्थित होकर इस्तीफा देने का निर्देश
रांची : बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को विधानसभा सचिवालय की आेर से पत्र भेज कर कहा गया है कि उन्होंने सदन के अंदर इस्तीफा दिया था, वह स्पीकर ने नियमानुकूल नहीं होने के कारण अस्वीकार कर दिया था़ विधानसभा सचिव महेंद्र प्रसाद द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि 26 जुलाई को […]
विधानसभा सचिव महेंद्र प्रसाद द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि 26 जुलाई को सदन की बैठक में विभिन्न विभागों पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था. यह असंसदीय स्वभाव था, धमकी और शर्त के साथ दिया गया त्यागपत्र था, इसलिए आसन ने इसे अस्वीकार कर दिया. सचिव ने पत्र में कहा है कि तीन दिनों के अंदर सशरीर उपस्थित होकर अपना हस्तलिखित त्यागपत्र दें, ताकि आपका त्यागपत्र स्वीकृत किया जा सके.
सचिव ने विधायक को भेजे पत्र में कहा है कि स्पीकर और विधानसभा के प्रति अपनी असंसदीय एवं अवमानना पूर्ण बयान के लिए लिखित रूप से वे माफी मांगे. सचिव ने पत्र में कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया, तो कार्रवाई की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा के विस सचिव ने बसपा विधायक से कहा : इस्तीफा देना है, तो सशरीर उपस्थित होकर दें. मालूम हो कि विधायक श्री मेहता ने मीडिया में बयान दिया था कि स्पीकर ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. विधायक के इस बयान को विधानसभा सचिवालय ने गंभीरता से लिया. इसके बाद ही विधायक को यह पत्र भेजा गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement