Advertisement
रांची : आपसी सदभाव से त्योहार मनायें अफवाहों पर ध्यान नहीं दें : डीसी
बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित रांची : आपसी सदभावना के साथ हम लोग सभी त्योहार मनायें. इस दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं दें . यह बात मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने कही. वह मंगलवार को शांति समिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों का […]
बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
रांची : आपसी सदभावना के साथ हम लोग सभी त्योहार मनायें. इस दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं दें . यह बात मंगलवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने कही. वह मंगलवार को शांति समिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों का मकसद खुशहाली लाना होता है.
रांची में लोगों ने हर पर्व त्योहार में भाईचारा और सूझबूझ का परिचय दिया है और इस बार भी ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें. सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे समझे फारवर्ड न करें. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक मैसेज फैलानेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी़
सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से करें : एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से करें. आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप एडमिन भी इस पर ध्यान दें. अगर ऐसे पोस्ट सर्कुलेट हो रहे हैं, जो आपत्तिजनक हों, तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को इसकी जानकारी दें.
उन्होंने कहा कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अफवाहों से बचें और सक्षम व्यक्ति को इसकी सूचना दें.
वॉलेंटियर्स को टी-शर्ट दी जायेगी : एसएसपी ने कहा कि आप अपने-अपने स्थानों में वॉलेंटियर्स की तैनाती करें. वॉलेंटियर्स को टी-शर्ट दी जायेगी, ताकि उनकी पहचान हो सके. उन्होंने बेहतर कार्य करनेवाले वॉलेंटियर्स को सम्मानित करने की भी बात कही .
समिति के सदस्यों ने सफाई व शांति की अपील की : शांति समिति के हाजी उमर भाई ने कहा कि पर्व के दौरान प्रशासन की ओर से शहर में लगातार गश्ती की जाये, उन्होंने लोगों से बकरीद के दौरान कचरा सड़क पर नहीं फेंकने की अपील की. डोरंडा के अशरफ ने कहा कि हमें एक-दूसरे की भावनाओं का खयाल रखना चाहिए.
बैठक में जय सिंह यादव, राजीव रंजन मिश्रा, मासूम गद्दी, ललित ओझा, रामधन बर्मन और सईद ने भी अपनी बातों को रखा . बैठक में ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) अखिलेश सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement