Advertisement
रांची : मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 90 पद फिर से रिक्त
जेपीएससी ने 262 पदों के लिए नियुक्ति का रिजल्ट जारी किया 172 उम्मीदवार ही सफल रांची : जेपीएससी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कुल 262 असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 172 उम्मीदवार सफल हुए. इस तरह 90 सीट फिर से खाली रह गयी. आयोग […]
जेपीएससी ने 262 पदों के लिए नियुक्ति का रिजल्ट जारी किया
172 उम्मीदवार ही सफल
रांची : जेपीएससी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कुल 262 असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 172 उम्मीदवार सफल हुए. इस तरह 90 सीट फिर से खाली रह गयी. आयोग ने दंत विभाग को छोड़ कर रिजल्ट जारी किया.
एनाटोमी में अनारक्षित में तीन व एसटी में तीन उम्मीदवार सफल हुए. एनेस्थिसिया में अनारक्षित में 10 अौर एसटी में दो, बायोकेमिस्ट्री में अनारक्षित में एक, बीसी वन में एक व एसटी में दो,
ब्लड बैंक में अनारक्षित में चार, एससी में एक, एसटी में एक, चर्म रोग में अनारक्षित में चार, इएनटी में अनारक्षित में तीन, बीसी टू में एक व एसटी में दो, एफएमटी में अनारक्षित में एक व एसटी में एक, गायनेकोलॉजी में अनारक्षित में आठ, बीसी टू में एक, एससी में एक व एसटी में चार, मेडिसिन में अनारक्षित में नौ, बीसी टू में एक, एससी में तीन व एसटी में तीन, माइक्रोबायोलॉजी में बीसी वन में एक, एसटी में दो, अॉप्थेमोलॉजी में अनारक्षित में दो, एसटी में तीन, अॉर्थो में अनारक्षित में छह, एसटी में तीन, पेडियेट्रिक में अनारक्षित में पांच, बीसी वन में एक, बीसी टू में एक, एससी में एक, एसटी में तीन,पैथोलॉजी में अनारक्षित में छह, एससी में एक,एसटी में तीन, फार्माकोलॉजी में अनारक्षित में तीन, बीसी वन में एक, एससी में एक व एसटी में एक, फिजिकल मेडिसिन व रिहेबिलिटेशन में अनारक्षित में दो, फिजियोलॉजी में अनारक्षित में दो, बीसी वन में एक, पीएसएम में अनारक्षित में सात, बीसी वन में एक व एसटी में दो, साइकेट्री में अनारक्षित में पांच, हडियोलॉजी में अनारक्षित में चार, रेडियोथेरेपी में अनारक्षित में पांच, सर्जरी में अनारक्षित में 12, बीसी वन में एक, बीसी टू में दो, एससी में तीन व एसटी में छह तथा टीबी चेस्ट में अनारक्षित में पांच उम्मीदवार सफल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement