Advertisement
रांची : कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिये गये निर्णय, चुनाव तिथि की हुई घोषणा
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) का सत्र 2019-20 के लिए चुनाव आठ सितंबर को होगा. इसके पूर्व सात सितंबर को रांची क्लब में आमसभा होगी. झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की मंगलवार को हुई बैठक में चेंबर चुनाव की तिथि की घोषणा की गयी. आमसभा में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री […]
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) का सत्र 2019-20 के लिए चुनाव आठ सितंबर को होगा. इसके पूर्व सात सितंबर को रांची क्लब में आमसभा होगी. झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी समिति की मंगलवार को हुई बैठक में चेंबर चुनाव की तिथि की घोषणा की गयी.
आमसभा में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के शामिल होने की संभावना है. चुनाव के लिए झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विष्णु बुधिया को चेयरमैन और पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा को को-चेयरमैन बनाया गया है. इस बार चुनाव मारवाड़ी भवन या मोरहाबादी स्थित वृंदावन गार्डेन में होगा. हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
चेंबर की उप समितियों की संख्या होगी कम : बैठक में सदस्यों के सुझाव पर तय किया गया कि आमसभा के मौके पर झारखंड चेंबर का अपना सिंबोलिक झंडा भी बनवाया जायेगा. चेंबर अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने कहा कि झारखंड चेंबर की उप समितियों की संख्या कम की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement