27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सिविल जज जूनियर मुख्य परीक्षा 13 सितंबर से होगी शुरू

रांची : जेपीएससी द्वारा कुल 107 पदों के लिए सिविल जज जूनियर मुख्य परीक्षा 13 सितंबर से ली जायेगी. यह परीक्षा 14 सितंबर तक चलेगी. सिविल जज जूनियर प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार को अॉनलाइन आवेदन की प्रति डाउनलोड कर उसे स्वहस्ताक्षरित कर प्रमाण पत्र के साथ हार्ड कॉपी 30 जुलाई से 20 अगस्त तक […]

रांची : जेपीएससी द्वारा कुल 107 पदों के लिए सिविल जज जूनियर मुख्य परीक्षा 13 सितंबर से ली जायेगी. यह परीक्षा 14 सितंबर तक चलेगी. सिविल जज जूनियर प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार को अॉनलाइन आवेदन की प्रति डाउनलोड कर उसे स्वहस्ताक्षरित कर प्रमाण पत्र के साथ हार्ड कॉपी 30 जुलाई से 20 अगस्त तक निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आयोग में जमा करना है. वैसे उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं,
वे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि डाल कर अॉनलाइन आवेदन की प्रति आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. वैसे सफल उम्मीदवार जिनके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, या भूल गये हैं, वे अपना ई-मेल आइडी, मोबाइल नंबर तथा जन्म तिथि डाल कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व अॉनलाइन आवेदन की प्रति प्राप्त कर सकते हैं. आयोग द्वारा 27 मई 2019 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था और 19 जुलाई 2019 को रिजल्ट जारी किया गया. इनमें 1742 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें