23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग के लिए जी का जंजाल बने अंडरग्राउंड केबल

रांची : राजधानी में बिछाये गये अंडरग्राउंड (भूमिगत) केबल अब बिजली विभाग के लिए जी का जंजाल बन गया है. निजी कंपनियों या अन्य एजेंसियों द्वारा खुद की आधारभूत संचरना को विकसित करने के चक्कर में अंडरग्राउंड केबल बार-बार काट दिया जा रहा है. केबल कटने से फीडर को मिलने वाली बिजली सप्लाई बंद हो […]

रांची : राजधानी में बिछाये गये अंडरग्राउंड (भूमिगत) केबल अब बिजली विभाग के लिए जी का जंजाल बन गया है. निजी कंपनियों या अन्य एजेंसियों द्वारा खुद की आधारभूत संचरना को विकसित करने के चक्कर में अंडरग्राउंड केबल बार-बार काट दिया जा रहा है. केबल कटने से फीडर को मिलने वाली बिजली सप्लाई बंद हो जा रही है. ऐसे में शहर में आए दिन कट रही भूमिगत विद्युत केबल निगम के अभियंताओं के लिए भी मुसीबत बन गयी है.

केबल कटने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू करने में अभियंताओं के पसीने छूट रहे हैं. बिजली विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में हाल के दिनों में रांची नगर निगम, बीएसएनएल, रिलायंस जिओ, एयरटेल जैसी कंपनियों के लिए कार्य कर रही एजेंसियों द्वारा केबल काटने की कई घटनाएं सामने आयी हैं.
केबल जलने, कटने और खराब होने पर शहरवासियों को कई घंटे तक बिना बिजली के ही रहना पड़ रहा है. आपूर्ति निगम के अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने अपनी एडवाइजरी जारी करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. ताकि समय रहते केबल कटने की घटनाओं की सूचना विभाग को दी जा सकें.
अपनी आधारभूत संरचना विकसित करने के चक्कर में अंडरग्राउंड केबल काट दे रहीं निजी कंपनियां
उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए आपूर्ति निगम के अधीक्षण अभियंता ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जारी हेल्पलाइन नंबर
कार्यपालक अभियंता, डोरंडा 94311 35608
कार्यपालक अभियंता, रांची सेंट्रल 94311 35613
कार्यपालक अभियंता, कोकर 94311 35615
कार्यपालक अभियंता, न्यू कैपिटल 94311 35620
कार्यपालक अभियंता, रांची पूर्वी 94311 35614
कार्यपालक अभियंता, रांची पश्चिमी 94311 35664
केबल कटने की प्रमुख घटनाएं
राजधानी के अंदर 33 और 11 केवी अंडरग्राउंड केबल की कई बड़ी घटनाएं सामने आयी हैं. इनमें 33 केवी राजभवन-सेवा सदन, 11 केवी एयरपोर्ट, 11 केवी कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, 11 केवी मधुकम-पहाड़ी फीडर की लाइनें क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आयी है. केबल काटे जाने की वजह से संबंधित इलाकों की बिजली घंटों गुल रही. इससे आम लोगों को परेशानी हुई ही, विभाग के कर्मचािरयों को फॉल्ट ढूंढ़ने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें