34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : आज 351 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह

रांची : श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. ट्रस्ट की अोर से 351 जोड़ों का विवाह कराया जायेगा. हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में विवाह मंडप बनाया गया है. विवाह की पूर्व संध्या पर ट्रस्ट की […]

रांची : श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. ट्रस्ट की अोर से 351 जोड़ों का विवाह कराया जायेगा. हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में विवाह मंडप बनाया गया है. विवाह की पूर्व संध्या पर ट्रस्ट की अोर से सत्संग का आयोजन किया गया.

11.30 बजे निकलेगी बारात
आयोजन समिति की अोर से दिन के 11.30 बजे मारवाड़ी भवन से शनि मंदिर तक बारात निकाली जायेगी. वहां से बारात वापस आयोजन स्थल पहुंचेगी, जहां बारातियों का स्वागत होगा और वरमाला होगा. इसके बाद विवाह का कार्यक्रम शुरू होगा. विवाह के बाद ट्रस्ट की अोर से दूल्हा-दुल्हन को सामान भी दिये जायेंगे.
ये अतिथि होंगे शामिल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस, सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, महापौर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय आदि मौजूद रहेंगे. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को दिन के 1.30 बजे स्वामी सदानंद जी महाराज रांची आ रहे हैं. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया जायेगा. इसके बाद वे विवाह स्थल पहुंचेंगे .
कई संस्था सहयोग करेगी
विवाह में कई संस्था सहयोग करेगी. बारात निकालने में हनुमान मंडल, दुल्हन को सजाने में जेसीआइ रांची उड़ान, भोजन व नाश्ता खिलाने में मारवाड़ी युवा मंच, जोड़ों का निबंधन कराने में जेसीआइ नियो संस्था सहयोग करेगी. इसके अलावा अन्य संस्था भी सहयोग करेगी. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, मनोज चौधरी, निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, बसंत कुमार गौतम, शिव भगवान अग्रवाल आदि लगे हैं.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें