Advertisement
रांची़ : पैसे के अभाव में मौत से लड़ रहे कांग्रेसी विश्वनाथ, पार्टी बेखबर
रांची़ : कांग्रेस के पुराने नेता रातू रोड के खादगढ़ा (चूना भट्ठा) निवासी विश्वनाथ प्रसाद साहू (78 वर्ष) मौत से लड़ रहे हैं. महीने भर से बिस्तर पर हैं. एक सप्ताह तक सेवा सदन में भर्ती रहे, लेकिन किसी कांग्रेसी को इनका हाल जानने का समय नहीं मिला. आखिरकार पैसे के अभाव में सोमवार को […]
रांची़ : कांग्रेस के पुराने नेता रातू रोड के खादगढ़ा (चूना भट्ठा) निवासी विश्वनाथ प्रसाद साहू (78 वर्ष) मौत से लड़ रहे हैं. महीने भर से बिस्तर पर हैं.
एक सप्ताह तक सेवा सदन में भर्ती रहे, लेकिन किसी कांग्रेसी को इनका हाल जानने का समय नहीं मिला. आखिरकार पैसे के अभाव में सोमवार को परिवार के लोग उन्हें घर लेकर चले गये. विश्वनाथ पूर्व सांसद स्व शिव प्रसाद साहू के नजदीकी रह चुके हैं. साथ ही आरपी द्विवेदी, सत्यनारायण जायसवाल, विजय साहू सहित कई जिलाध्यक्षों के साथ काम कर चुके है़ं
कांग्रेस को पूरा जीवन दे दिया : लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, विश्वनाथ पार्टी का झंडा अपने इलाके में बुलंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे़
किडनी और लीवर की बीमारी से ग्रस्त कांग्रेसी नेता का इलाज कराने में परिवार सक्षम नहीं है़ बेटे रमेश ने बताया कि जब से मैंने होश संभाला है, तब से कांग्रेसी के रूप में ही उन्हें देखा़ रमेश ने बताया कि तीन साल पहले रांची से पटना जाने के क्रम में पिताजी नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये थे. तब से उनकी तबीयत खराब रहने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement