Advertisement
रांची :अब तक पावर कट की समस्या बरकरार : चेंबर
बातों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो झारखंड चेंबर करेगा आंदोलन रांची : अंचल कार्यालयों में व्याप्त अनियमितता, लोडर मशीन मालिकों को 12 वर्ष का एकमुश्त कर जमा करने से हो रही समस्या और अन्य जनहित के मुद्दाें को राज्य सरकार के संज्ञान में लाया जायेगा. अगर हमारी बातों को नहीं सुना गया, तो चेंबर […]
बातों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो झारखंड चेंबर करेगा आंदोलन
रांची : अंचल कार्यालयों में व्याप्त अनियमितता, लोडर मशीन मालिकों को 12 वर्ष का एकमुश्त कर जमा करने से हो रही समस्या और अन्य जनहित के मुद्दाें को राज्य सरकार के संज्ञान में लाया जायेगा. अगर हमारी बातों को नहीं सुना गया, तो चेंबर आंदोलन करेगा.
झारखंड चेंबर भवन में शनिवार को आयोजित कार्यकारिणी समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि पावर कट की समस्या अभी भी बनी हुई है. आखिर कब तक हम जेनरेटर के भरोसे उद्योग चलायेंगे. दुख की बात है कि ऊर्जा विभाग का प्रभार मुख्यमंत्री के पास होते हुए भी लोग बिजली की समस्या झेल रहे हैं.
झारखंड में लोडर मशीनों की घट गयी बिक्री : सदस्यों ने कहा कि परिवहन विभाग के अव्यावहारिक नियमों के कारण सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. परिवहन विभाग के निर्णयों के कारण बड़े-बड़े लोडर मशीनों की बिक्री राज्य में घट गयी है. जिससे परेशानी बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement