रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति की अदालत में रिश्वत मामले में आरोपी जमशेदपुर के सहायक अभियंता की अोर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी. अदालत ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को राहत नहीं दी जा सकती है. एसीबी की अोर से अधिवक्ता टीएन वर्मा ने जमानत का विरोध किया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी सहायक अभियंता हरीश कुंकल ने जमानत याचका दायर की थी.
BREAKING NEWS
रांची : रिश्वत मामले में पूर्व एइ की जमानत याचिका खारिज
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति की अदालत में रिश्वत मामले में आरोपी जमशेदपुर के सहायक अभियंता की अोर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी. अदालत ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों को राहत नहीं दी जा सकती है. एसीबी की अोर से अधिवक्ता […]
वह नौ मार्च 2019 से जेल में हैं. उन्हें एसीबी की टीम ने चार हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कहा गया है कि जमशेदपुर के महगावां प्रखंड में हेमंत नायक व अनिल राउत को 2.45 लाख की लागत से पक्की नाली बनाने का काम मिला था. काम पूरा होने के बाद बकाया 1.50 लाख रुपये के भुगतान के लिए सहायक अभियंता पर रिश्वत मांगने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement