23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पूर्व डीजीपी की पत्नी सहित 17 लोगों की जमीन पर कब्जा करेगा प्रशासन

रांची के उपायुक्त ने कांके सीओ को दिया आदेश रांची : कांके अंचल के चामा मौजा में खाता नंबर 87, प्लॉट नंबर 1232 में गैरमजरूआ जमीन (पूर्व डीजीपी की पत्नी सहित 17 लोग) पर करायी गयी अवैध जमाबंदी को रद्द करने का आदेश रांची डीसी राय महिमापत रे ने कांके अंचल के सीओ अनिल कुमार […]

रांची के उपायुक्त ने कांके सीओ को दिया आदेश
रांची : कांके अंचल के चामा मौजा में खाता नंबर 87, प्लॉट नंबर 1232 में गैरमजरूआ जमीन (पूर्व डीजीपी की पत्नी सहित 17 लोग) पर करायी गयी अवैध जमाबंदी को रद्द करने का आदेश रांची डीसी राय महिमापत रे ने कांके अंचल के सीओ अनिल कुमार दिया है.
डीसी ने एक सवाल के जवाब में बुधवार को कहा कि अवैध जमाबंदी रद्द करने के बाद जिला प्रशासन उक्त जमीन को अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई करेगा. उक्त जमीन पर गैर कानूनी ढंग से जो भी निर्माण कार्य किये गये हैं, उसे अतिक्रमण मानकर प्रशासन तोड़ने की कार्रवाई भी कर सकता है.
हालांकि जिन लोगों ने जमीन का म्यूटेशन कराया है, उनकी अवैध जमाबंदी को रद्द करने से पूर्व कांके सीओ के स्तर से नोटिस भेज कर जवाब तलब किया जायेगा. खाता नंबर 87 के प्लॉट नंबर 1232 में 2.69 डिसमिल जमीन का म्यूटेशन कराने की बात अब तक सामने आयी है. इस खाता में करीब पांच एकड़ जमीन है. 2.69 एकड़ जमीन का म्यूटेशन पहले आमोद कुमार के नाम पर कराया गया. फिर उसमें से करीब पौने दो एकड़ जमीन पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी सहित 16 लोगों को बेची गयी थी.
बता दें कि डीसी को शिकायत मिली थी कि कांके अंचल के चामा मौजा में खाता नंबर 87, प्लॉट नंबर 1232 में पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय सहित 17 लोगों ने गैरमजरूआ जमीन की अवैध जमाबंदी करायी गयी है.
इसके बाद डीसी ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम डीसीएलआर और कांके सीओ के नेतृत्व में बनायी. अफसरों ने जांच के बाद डीसी को रिपोर्ट सौंपी. इसमें कहा गया है कि गलत तरीके से जमीन का म्यूटेशन किया गया. इसके लिए जमीन से जुड़े दस्तावेजों में छेड़छाड़ की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें