17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डॉक्टर व नर्स के समय पर नहीं आने से होती है मारपीट

डीएसपी ने रिम्स प्रबंधन को दी जानकारी, निदेशक ने विभागाध्यक्षों को दिया निर्देश रांची : रिम्स में मरीजों के हंगामा करने का मुख्य कारण रात मेें डॉक्टर व नर्स का ड्यूटी से अनुपस्थित रहना बताया गया है. सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही पुलिस ने रिम्स प्रबंधन को जानकारी दी है कि ज्यादातर मारपीट की मुख्य […]

डीएसपी ने रिम्स प्रबंधन को दी जानकारी, निदेशक ने विभागाध्यक्षों को दिया निर्देश
रांची : रिम्स में मरीजों के हंगामा करने का मुख्य कारण रात मेें डॉक्टर व नर्स का ड्यूटी से अनुपस्थित रहना बताया गया है. सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही पुलिस ने रिम्स प्रबंधन को जानकारी दी है कि ज्यादातर मारपीट की मुख्य कारण डॉक्टर व नर्स का समय से ड्यूटी पर नहीं आना है. ऐसे में अगर रात में डाॅक्टर व नर्स की ड्यूटी सुनिश्चित करा दी जायेगी, तो मारपीट की घटना में कमी आयेगी.
इस संबंध में डीएसपी द्वारा दी गयी जानकारी के बाद रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार की शाम को विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. निदेशक ने कहा कि सीनियर व जूनियर रेजीडेंट रात में हॉस्टल में चले जाते हैं. ऐसे मेें विभागाध्यक्ष व यूनिट इंचार्ज यह सुनिश्चित करें कि उनके वार्ड में सीनियर व जूनियर रेजीडेंट ड्यूटी पर तैनात रहें.
वहीं मेट्रॉन को निर्देश दिया गया है कि वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्स सही मरीजों की देखभाल कर रही हैं या नहीं, इसका ध्यान रखें. मेट्रॉन रात मेेेें राउंड लगायें. विभागाध्यक्षों ने एक से दो दिन में व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. निदेशक ने अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप व उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार से कहा कि रात में पारा मेडिकल स्टाफ कार्यरत हैं या नहीं, इसे सुनिश्चित करें.
निदेशक से मिले डेेंटल डॉक्टर : रांची. रिम्स डेंटल कॉलेज के डॉक्टर सोमवार को निदेशक से मिले. डॉक्टरों ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद भी संशोधित वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है.
नया आदेश को लागू कर दिया जाये, तो डेंटल कॉलेज के सभी शिक्षकों को एनपीए मिलने लगेगा. वहीं डेंटल कॉलेज के रीडर सीधे सह प्राध्यापक व लेक्चरर से सहायक प्राध्यापक बन जायेंगे. रिम्स निदेशक ने कहा कि वह मंतव्य के लिए स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखेेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें