22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ऊर्जा निगम में आउटसोर्स कर्मियों की स्थिति भयावह

रांची : ऊर्जा निगम के अंदर एजेंसी व्यवस्था लागू होने के बाद से उसमें कार्यरत कर्मचारियों की स्थिति काफी चिंताजनक हुई है. झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने बयान जारी कर कहा है कि आउटसोर्स कर्मचारियों की हालत दिन-ब-दिन नारकीय और भयावह होती जा रही है. झारखंड ऊर्जा श्रमिक संघ […]

रांची : ऊर्जा निगम के अंदर एजेंसी व्यवस्था लागू होने के बाद से उसमें कार्यरत कर्मचारियों की स्थिति काफी चिंताजनक हुई है. झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने बयान जारी कर कहा है कि आउटसोर्स कर्मचारियों की हालत दिन-ब-दिन नारकीय और भयावह होती जा रही है. झारखंड ऊर्जा श्रमिक संघ रांची एरिया बोर्ड के अंतर्गत गुमला सर्किल के कर्मचारियों की बैठक ज्योति संगम सभागार गुमला में आयोजित हुई.
बैठक में श्री राय ने कहा कि निगम बनने के बाद ऊर्जा निगम प्रबंध समिति द्वारा आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से काम कराने का फैसला लिया गया है, जो पूरी तरह फेल रही है. कर्मियों को आठ-आठ महीने से भुगतान नहीं हो पा रहा है. एजेंसी नियुक्त किए जाने से निगम को भी लगातार करोड़ों करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है. राय ने कहा कि पूर्व में भी एनटीपीसी के साथ जो ज्वाइंट वेंचर पीटीपीएस के लिए हुआ है और जिन शर्तों के साथ इकरारनामा हुआ उसे इंप्लीमेंट नहीं किया जा रहा है, लिहाजा सभी मामलों की जांच होनी चाहिए. बैठक में कोषाध्यक्ष विजय सिंह, शिवनारायण साहू, संजय ठाकुर, दिनेश पासवान, शशि लोहरा, अकरम हुसैन, सहित कई कर्मी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें