18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ट्रैफिक व्यवस्था सुगम रहे, इस पर रिपोर्ट तैयार करेंगे अधिकारी

एलिवेटेड रोड व फ्लाइओवर को लेकर किया स्थल निरीक्षण रांची : पिस्का मोड़ से कचहरी तक प्रस्तावित रातू एलिवेटेड रोड और हरमू फ्लाइओवर के निर्माण को लेकर पुलिस मुख्यालय, एनएचआइ व जुडको के अधिकारियों ने शनिवार को स्थल निरीक्षण किया. परियोजना के क्रियान्वयन के दौरान यातायात व्यवस्थित रखने और वैकल्पिक मार्ग की तलाश को लेकर […]

एलिवेटेड रोड व फ्लाइओवर को लेकर किया स्थल निरीक्षण
रांची : पिस्का मोड़ से कचहरी तक प्रस्तावित रातू एलिवेटेड रोड और हरमू फ्लाइओवर के निर्माण को लेकर पुलिस मुख्यालय, एनएचआइ व जुडको के अधिकारियों ने शनिवार को स्थल निरीक्षण किया.
परियोजना के क्रियान्वयन के दौरान यातायात व्यवस्थित रखने और वैकल्पिक मार्ग की तलाश को लेकर विचार किया गया. अधिकारियों ने हरमू स्थित संत फ्रांसिस स्कूल, चापू टोली, कटहल मोड़, बजरा, पिस्का मोड़, न्यू मार्केट चौक, किशोरी यादव चौक, जाकिर हुसैन पार्क, एसबीआइ मेन ब्रांच व कचहरी चौक जाकर स्थल निरीक्षण किया.
अधिकारी एलिवेटेड रोड व फ्लाइओवर निर्माण के दौरान उक्त स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुगम रखने पर रिपोर्ट तैयार करेंगे. रिपोर्ट में वैकल्पिक मार्ग और ट्रैफिक संचालन के लिए सड़कों का वर्गीकरण करने पर सुझाव दिया जायेगा.
निरीक्षण के दौरान एडीजी आधुनिकीकरण राजकुमार मल्लिक, एडीजी अभियान मुरारीलाल मीणा, रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर, एसएसपी अनीश गुप्ता, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, सिटी एसपी सुजाता वीणापाणी, एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें