22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मध्यस्थता अभियान शुरू, पहले दिन 24 मामले सुलझाये गये

रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मध्यस्थता केंद्र में तीन दिवसीय मध्यस्थता अभियान की शुरुआत सोमवार से हुई. फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश नलिन कुमार ने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कहा कि मध्यस्थता टूटे हुए परिवारों को बचाने का एक माध्यम है. इस प्रकार के विशेष अभियान से न सिर्फ टूटे परिवारों को […]

रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मध्यस्थता केंद्र में तीन दिवसीय मध्यस्थता अभियान की शुरुआत सोमवार से हुई. फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश नलिन कुमार ने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कहा कि मध्यस्थता टूटे हुए परिवारों को बचाने का एक माध्यम है.
इस प्रकार के विशेष अभियान से न सिर्फ टूटे परिवारों को बचाया जाता है बल्कि मामलों का शीघ्र निष्पादन भी होता है. एजेसी प्रदीप कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय अौर झालसा की अोर से चलाया जानेवाला यह कदम सराहनीय है. सभी को मिलकर टूटे परिवारों को बचाना चाहिए.
मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल अौर महासचिव कुंदन प्रकाशन ने भी लोगों को संबोधित किया. गौरतलब है कि झारखंड उच्च न्यायालय के फैमिली कोर्ट मामले की कमेटी के निर्देश अौर मार्गदर्शन में यह आयोजन किया जा रहा है. अभियान के पहले दिन परिवार न्यायालय एवं विभिन्न न्यायालयों से 65 मामले भेजे गये थे. इनमें 24 मामलों में मध्यस्थता कराने में सफलता मिली.
अन्य मामलों में अंतिम स्तर पर बातचीत की जा रही है. आज निष्पादित होने वाले मामले में दहेज उत्पीड़न से संबंधित एक मामला था, जो रांची के दंपती सहवान अंसारी अौर सुहाना खातून के बीच चल रहा था. मध्यस्थ मनीषा रानी के प्रयास से दोनों पक्ष विवाद को समाप्त कर दांपत्य जीवन पुन: स्थापित करने को राजी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें