23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हटिया :बुजुर्ग, समाजसेवी व मेधावी विद्यार्थी किये गये सम्मानित

हटिया : तुपुदाना के डूंगरी गांव के युवाअों तथा महिला समिति की सदस्यों ने रविवार को चतरा मैदान में डूंगरी ग्राम महोत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता, युवाओं के लिए घड़ा फोड़ो प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए बतख पकड़ो प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें डूंंगरी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों के […]

हटिया : तुपुदाना के डूंगरी गांव के युवाअों तथा महिला समिति की सदस्यों ने रविवार को चतरा मैदान में डूंगरी ग्राम महोत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता, युवाओं के लिए घड़ा फोड़ो प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए बतख पकड़ो प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें डूंंगरी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. महोत्सव के दौरान डूंगरी गांव के विकास को लेकर लोगों ने अपने विचार रखे. गांव के बच्चों की शिक्षा व खेलकूद पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
गांव की बुजुर्ग महिलाओं व समाजसेवियों को शॉल एवं नकद देकर सम्मानित किया गया. अतिथि खिजरी विधायक रामकुमार पहान, हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, पूर्व जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, तुपुदाना थाना प्रभारी तारिक अनवर, बबलू शुक्ला थे. आयोजन में राजेश नायक राठौर, मुखिया संगीता लिंडा, ग्राम प्रधान राजू नायक, धाना उरांव, रंजीता कच्छप, चंदन कच्छप, शिव लोहार, अजय नायक, सूर्या महिला समिति की रेखा देवी, ज्योति मुंडा, तारा देवी, सारो देवी, उषा कच्छप, रजनी कच्छप का योगदान रहा.
रामकृष्ण मिशन का रहा योगदान : आयोजन में रामकृष्ण मिशन सेनेटोरियम का योगदान रहा. सेनेटोरियम के सचिव स्वामी सदसनानंद जी महाराज, स्वामी वेदसारन्नद महाराज व स्वामी सर्ववान्मरानंद ने डूंगरी ग्राम महोत्सव के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की. कहा कि ग्रामीणों के ऐसे आयोजन में मिशन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी. मौके पर मिशन द्वारा ग्रामीणों के बीच स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित पुस्तकें व खिचड़ी का वितरण किया गया.
वृद्धा को 10 माह से नहीं मिला है अनाज
चान्हो : रानीचांचो गांव की 70 वर्षीय मोनो देवी को राशन कार्ड रहने के बावजूद 10 माह से अनाज नहीं मिला है. वह रानीचांचो में वर्षों से अपने मायके में रह रही है. उसकी देखभाल करनेवाला कोई नहीं है. उसका पीएच कार्ड बना हुआ है. कुछ महीनों तक गांव के ही डीलर द्वारा अनाज दिया गया था. लेकिन अगस्त 2018 में डीलर ने यह कहते हुए अनाज देने से मना कर दिया कि उसका नाम उसकी सूची से कट कर गांव के बाहर किसी दूसरे डीलर के पास चला गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel