Advertisement
रांची : कृष्णा सहाय का परिवार बना फैमिली नंबर वन, दिखायी प्रतिभा
हिंदपीढ़ी फर्स्ट स्ट्रीट स्थित काली शंकर इनक्लेव में प्रेमसंस मोहल्ला इवेेंट का आयोजन, बच्चों और महिलाओं में दिखा उत्साह रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को हिंदपीढ़ी फर्स्ट स्ट्रीट स्थित काली शंकर इनक्लेव में किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के लिए चित्रकला, डांस, पासिंग द बॉल, बैलून फोड़ो और महिलाआेें के […]
हिंदपीढ़ी फर्स्ट स्ट्रीट स्थित काली शंकर इनक्लेव में प्रेमसंस मोहल्ला इवेेंट का आयोजन, बच्चों और महिलाओं में दिखा उत्साह
रांची : प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को हिंदपीढ़ी फर्स्ट स्ट्रीट स्थित काली शंकर इनक्लेव में किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के लिए चित्रकला, डांस, पासिंग द बॉल, बैलून फोड़ो और महिलाआेें के लिए मेमोरी गेम, म्यूजिकल चेयर, पासिंग द बॉल व बैलेंसिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
वहीं पुरुषाेेें के लिए म्यूजिकल चेयर, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता और बॉल बैलेंसिंग का आयोजन किया गया.इसके अलावा सभी के लिए क्विज, टैलेंट हंट, फैमिली नंबर वन, बेस्ट कपल, अंत्याक्षरी व मिमिक्री का आयोजन किया गया. बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर सबसे ज्यादा मस्ती की. महिलाआें को मस्ती के लिए बेहतर मंच मिला. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक पेंटिंग की, जिसको देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गये.
फैमिली नंबर वन प्रतियोगिता मेेेें कृष्णा सहाय की फैमिली विजयी रही. प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया. विजेताओं को प्रेमसंस मोटर्स से सुरेंद्र कुमार व प्रेमसंस होंडा हरमू से मोहसिन अहमद व दीपक दत्ता ने सम्मानित किया. विजेताओं को डॉ विजय शंकर सहाय द्वारा भी पुरस्कृत किया गया. अपार्टमेंट की महिलाआें ने रोटी बैंक कार्यक्रम के तहत ताजा खाना मोहल्ला में बांटा
प्रतियोगिता में ये रहे विजयी
रैंप वॉक (महिला): कोमल, प्रिया व कृष्णा सहाय
चित्रकला (जूनियर): ज्योति, साक्सम व संजीवनी
चित्रकला (सीनियर): निशा सिंह, जया वर्मा व राशि राज
पासिंग द बॉल (बच्चा): निशा, सुरभि व संजीवनी
डांस (सोलो): निशा, आयुष
डांस (ग्रुप): रुचि सिंह व सुरभि, गरिमा व जया, दीया व अदी
पासिंग द बॉल (महिला): मधु, अनिता व संगीता
डांस एंड फ्रिज : आयुष, सिद्धार्थ व जान्वी,
सांत्वना- विवांश
फैमिली नंबर वन: कृष्णा सहाय की फैमिली
क्वाइन बैलेंसिंग : सत्यजीत, विभूति व राजीव
मेमोरी गेम: संगीता सहाय, पूनम सिन्हा व उषा अग्रवाल
लक्की ड्रा: ऊषा अग्रवाल व रिंकू झा
पासिंग द बॉल (पुरुष): सुशील, विभूति व सत्यजीत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement