Advertisement
वायरल वीडियो से राज्य की छवि को पहुंची ठेस, प्रशासन गंभीर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रांची में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम गौरव का क्षण था़ एक वीडियो ने इस भव्य आयोजन की किरकिरी करा दी़ लोगों के बीच नाश्ता का पैकेट बांटने का वीडियाे कार्यक्रम के बाद वायरल हुआ़ इसमें एक गाड़ी के सामने लोगों की भीड़ नाश्ता का पैकेट लेने के उमड़ी पड़ी थी़ नाश्ता बांटने […]
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रांची में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम गौरव का क्षण था़ एक वीडियो ने इस भव्य आयोजन की किरकिरी करा दी़ लोगों के बीच नाश्ता का पैकेट बांटने का वीडियाे कार्यक्रम के बाद वायरल हुआ़ इसमें एक गाड़ी के सामने लोगों की भीड़ नाश्ता का पैकेट लेने के उमड़ी पड़ी थी़ नाश्ता बांटने वाले ने नाश्ते के पैकेट भीड़ की ओर उछाल कर उसे बांटा. यह दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है़
यही नहीं, योग खत्म होने के बाद लोगों को मैट ले जाने की अनुमति थी़ कुछ लोग अपने साथ 10-10 मैट ले गये़ प्रभात खबर आम लोगों से अपील करता है कि ऐसी हरकत से बचे़ं अपने राज्य की छवि का ख्याल करे़ं. इधर इस मामले को उपायुक्त राय महिमापत रे ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मीना कुमारी को निर्देश दिया कि दोषी कर्मियों को अविलंब चिह्नित करें और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें.
लोगों ने कहा : प्रधानमंत्री के साथ योग करना बना यादगार
प्रधानमंत्री के योग कार्यक्रम का गवाह बनने का मौका मिला, यह हमारे लिये सराहनीय है. यह एक यादगार पल रहा, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement