Advertisement
रांची:घर में घुस कर व्यवसायी की पत्नी पर किया हमला, नकद सहित हजारों के सामान ले गये
कांके के जगतपुरम कॉलोनी में आठ नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम 20 जून की रात एक बजे हुई घटना, हाई एलर्ट पर थी पुलिस 80 हजार रुपये नगद सहित चांदी के जेवरात और मोबाइल की चोरी रांची/कांके : कांके थाना क्षेत्र के हॉटलिप्स होटल के पीछे स्थित जगतपुरम कॉलोनी (भिट्ठा के समीप) में […]
कांके के जगतपुरम कॉलोनी में आठ नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
20 जून की रात एक बजे हुई घटना, हाई एलर्ट पर थी पुलिस
80 हजार रुपये नगद सहित चांदी के जेवरात और मोबाइल की चोरी
रांची/कांके : कांके थाना क्षेत्र के हॉटलिप्स होटल के पीछे स्थित जगतपुरम कॉलोनी (भिट्ठा के समीप) में गुरुवार की रात एक बजे आठ नकाबपोश अपराधी व्यवसायी विनोद सिंह के घर में घुस गये. इस दौरान अपराधी घर से 80 हजार रुपये नगद सहित चांदी के जेवरात व एक स्मार्टफोन ले गये.
घर में आवाज सुन कर जब व्यवसायी की पत्नी गायत्री देवी की नींद टूटी, तो उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया. तब अपने साथी काे बचाने के लिए दूसरे अपराधी ने गायत्री देवी के सिर पर पत्थर से वार कर उन्हें घायल कर दिया. गायत्री देवी का इलाज रोहनी मोहनी अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में कांके थाना में विनोद सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर रांची पुलिस हाई एलर्ट पर थी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. फिर भी अपराधियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. इधर, चोरी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को कांके पुलिस जांच करने पहुंची.
मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे थे अपराधी
व्यवसायी विनोद सिंह ने बताया कि अपराधी गुरुवार की रात घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और चोरी की. उन्होंने बताया कि उनका मिनरल वाटर के डिस्ट्रीब्यूटरशिप का काम है. अपराधी आलमारी में रखे व्यवसाय के 75 हजार रुपये, पत्नी गायत्री देवी के पर्स में रखे पांच हजार रुपये, चांदी के गहने व स्मार्टफोन सहित हजारों का सामान ले गये. भागते समय उन्होंने पत्नी को भी मार कर घायल कर दिया. चोरों की संख्या लगभग आठ थी और सभी 20-25 वर्ष के लग रहे थे. इसमें से एक चोर ब्लू रंग का बैग कंधे पर टांगे हुए था और सभी ने गमछा या अन्य कपड़ों से अपना चेहरा ढंक रखा था.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आठों अपराधी
मुहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में आठाें अपराधियों की तस्वीर कैद हो गयी है. इसमें सभी अपराधी हाफ पैंट व टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. फुटेज के आधार पर सभी अपराधी खाली पैर हैं और युवा लग रहे हैं. व्यवसायी विनोद सिंह ने सीसीटीवी का फुटेज निकाल कर पुलिस काे सौंप दिया है़
आठ अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. भागते वक्त पकड़े जाने के डर से उनलोगों ने गृह मालिक की पत्नी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मामले की जांच की जा रही है़
आशुतोष शेखर, ग्रामीण एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement