Advertisement
रांची : प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति काउंसेलिंग मामले में हाइकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति काउंसेलिंग में अधिक अंकवाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं करने काे लेकर दायर विभिन्न याचिकाअों पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के दाैरान प्रार्थियों के पक्ष को सुनने के बाद राज्य सरकार को जवाब दायर करने का निर्देश दिया. जवाब शपथ पत्र में देने को कहा गया. फिर […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति काउंसेलिंग में अधिक अंकवाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं करने काे लेकर दायर विभिन्न याचिकाअों पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के दाैरान प्रार्थियों के पक्ष को सुनने के बाद राज्य सरकार को जवाब दायर करने का निर्देश दिया. जवाब शपथ पत्र में देने को कहा गया.
फिर मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी. इससे पूर्व प्रार्थियों की अोर से अदालत को बताया गया कि अधिक अंकवाले अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग में शामिल नहीं किया गया है. बोकारो के एक प्रार्थी को 58 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है, लेकिन उसे काउंसेलिंग में शामिल नहीं किया गया, जबकि 45 प्रतिशत अंक लानेवाले को शामिल किया गया है.
इसी तरह के दर्जनों मामले हैं. वही सरकार की अोर से महाधिवक्ता अजीत कुमार ने अदालत को बताया कि अदालत के आदेश के आलोक में तीन जून को काउंसेलिंग की गयी है. उन्होंने जवाब देने के लिए समय देने का आग्रह किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement