रांची : झारखंड की राजधानी रांची के एक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. गोड्डा की रहने वाली इस लड़की ने राजधानी रांची के थड़पखना स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अपनी जान दे दी. कॉलेज के बाहर छात्राओं ने एक पेड़ पर फंदे से झूलता उसका शव देखा, तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पॉलिटेक्निक कॉलेज की 19 वर्षीय छात्रा मोनिका हेम्ब्रम गोड्डा के सुंदरपहाड़ी इलाके की रहने वाली थी. वह द्वितीय वर्ष की छात्रा थी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : पांच लाख की इनामी पीसी दी समेत 6 नक्सलियों ने दुमका में किया सरेंडर
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. आत्महत्या के कारणों के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि परीक्षा में फेल होने की वजह से उसने आत्महत्या की है. दरअसल, इस लड़की एक साल पहले परीक्षा में फेल हुई थी, इसलिए पुलिस के इस तर्क में दम नहीं लगता कि उसने असफलता की वजह से आत्महत्या की है. पुलिस प्रेम-प्रसंग के बिंदु पर भी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : खूंटी में हथियार के साथ दो नक्सली गिरफ्तार, अड़की से पुलिस ने पकड़ा
इस बीच, मृतका के निकट परिजन रिम्स पहुंच चुके हैं. उसके चचेरे भाई ने बताया कि 7:30 बजे उसके आत्महत्या करने की सूचना मिली. इसके बाद वह अस्पताल पहुंचा. यह मालूम नहीं हो सका है कि उसने कब आत्महत्या की.