Advertisement
पिपरवार : पथ निर्माण में लगी पोकलेन फूंकी
पिपरवार : खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पाही गांव में बुढ़मू-राय पथ के निर्माण में लगी एक पोकलेन मशीन रविवार की रात हथियारबंद वर्दीधारी अपराधियों ने फूंक दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार सुबह रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एसपी अभियान सरोज कुमार, खलारी डीएसपी पीके सिंह, खलारी थाना प्रभारी अहमद अली, बुढ़मू […]
पिपरवार : खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पाही गांव में बुढ़मू-राय पथ के निर्माण में लगी एक पोकलेन मशीन रविवार की रात हथियारबंद वर्दीधारी अपराधियों ने फूंक दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार सुबह रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, एसपी अभियान सरोज कुमार, खलारी डीएसपी पीके सिंह, खलारी थाना प्रभारी अहमद अली, बुढ़मू थाना प्रभारी लालजी यादव व पिपरवार थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे.
ग्रामीणों व सड़क निर्माण में लगी राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली. अपराधियों की धर पकड़ के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार अपराधी पांच-छह की संख्या में थे. उनसे कुछ दूरी पर और भी लोग थे. सभी हथियारों से लैस थे. उनके पास जरकीन में पेट्रोल या डीजल था. जिससे पोकलेन में आग लगाने के बाद चलते बने. ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर व खलारी डीएसपी पीके मिश्रा ने कहा कि अबतक किसी भी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है.
जांच में पुलिस को पूर्व माओवादी मोहन यादव पर शक है. मोहन यादव चार-पांच अपराधियों का गिरोह बना कर माओवादी के नाम पर लेवी उगाही का काम कर रहा है. अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. ग्रामीण एसपी व एसपी अभियान ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही हर संभव सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया.
सुरक्षा इंतजाम के बाद भी हुई घटना
बुढ़मू-राय पथ के निर्माण के लिए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की थी. कंस्ट्रक्शन कंपनी के चौकीटांड़ कैंप में सुरक्षा बल उपलब्ध कराये गये थे. प्रतिदिन काम खत्म होने के बाद मशीनों को कैंप में खड़ा कर दिया जाता था. लेकिन पांच-छह दिनों से पोकलेन पाही में ही सड़क किनारे बने दो-तीन घरों की आड़ में रखा जा रहा था. पोकलेन को पाही में रखने के पीछे क्या उद्देश्य था, इस पर कंस्ट्रक्शन कंपनी का कोई भी कर्मचारी बताने को तैयार नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement