रांची : झामुमो ने कहा है कि झारखंड सरकार मानवता की हत्या पर उतर आयी है. पांच जून को महुआडांड़ में भूख के कारण रामचरण मुंडा की मौत हो गयी. यही नहीं पिछले साढ़े चार साल में संतोषी की भूख से हुई मौत का शुरू हुआ सिलसिला अब तक चला आ रहा है़ अब तक करीब 20 लोगों की मौत भूख से हो चुकी है. लेकिन सरकार हर बार केवल जांच का आदेश देकर पूरे मामले को रफा दफा देती है
Advertisement
भूख से हुई मौत के मामले को रफा-दफा कर देती है सरकार
रांची : झामुमो ने कहा है कि झारखंड सरकार मानवता की हत्या पर उतर आयी है. पांच जून को महुआडांड़ में भूख के कारण रामचरण मुंडा की मौत हो गयी. यही नहीं पिछले साढ़े चार साल में संतोषी की भूख से हुई मौत का शुरू हुआ सिलसिला अब तक चला आ रहा है़ अब तक […]
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही़ उन्होंने कहा कि घटना के बाद झामुमो का प्रतिनिधिमंडल अनीता मिंज व सुषमा कुजूर घटना स्थल पर गये थे. वहां राहत के नाम पर 50 किलो अनाज पहुंचा देना, दाह संस्कार के लिए पैसे देना, एक ट्रेंड बन गया है. जब-जब ऐसी मौत होती है तो खाद्य आपूर्ति मंत्री किसी की जिम्मेवारी तय नहीं कर पाते हैं.
राशन दुकानदार राशन नहीं देता है. वहां तीन महीने से राशन नहीं बांटा गया था. नेटवर्क की समस्या है. इसके बाद भी विभागीय मंत्री बार-बार कहते हैं कि इसे बायोमेट्रिक से बाहर किया जायेगा, लेकिन करते नहीं हैं. आखिर यह कौन सा नियम है कि नेटवर्क नहीं रहेगा तो लोगों को राशन नहीं देंगे.
इस सरकार में दाना-पानी भी उपलब्ध नहीं : श्री भट्टाचार्य ने कहा कि एक तरफ लोगों को दाना नहीं मिल रहा है वहीं दूसरी ओर पानी भी उपलब्ध नहीं है. यानी दाना-पानी दोनों बंद है. रांची में पानी को लेकर चाकूबाजी की घटना घटी है जो इस सरकार के लिए शर्मनाक है.
हाहाकार मचा है लेकिन सरकार को कोई मतलब नहीं है. सुप्रियो ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां योगा दिवस मनाने आ रहे हैं. क्या उन्हें यह खबर पता है कि यहां भूख से मौत होती है, पानी और बिजली के लिए हाहाकार है. वह किसको योग की शिक्षा देंगे. उन्होंने कहा कि पीएम इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें.
आइसीसी की निंदा करते हैं
झामुमो महासचिव ने कहा कि हम जिस दिन सरकार में आयेंगे. बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे. जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक गुजारा लायक भत्ता देंगे. महेंद्र सिंह धौनी के विकेटकीपिंग ग्लब्स में भारतीय सेना का ‘बलिदान बैज’ लगा कर क्रिकेट खेलने के सवाल पर कहा कि इंडियन आर्मी का बलिदान का सम्मान देश के लोगों के दिल और दिमाग में है. आइसीसी की हम निंदा करते हैं.
हेमंत के नेतृत्व में लड़ा जायेगा विस चुनाव
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में कहा कि केंद्रीय समिति की बैठक 15 व 16 जून को होगी. गठबंधन के नेताअों से बात हो चुकी है. इसी महीने के अंत तक सीटों पर फैसला हो जायेगा ताकि बारिश खत्म होते ही हम अपनी बात लोगों तक पहुचा सकें. पांच-सात दिनों के अंदर सारी बातें तय हो जायेंगी. झामुमो के नेतृत्व मे ही चुनाव लड़ा जायेगा. हेमंत ही इस चुनाव का मुख्य चेहरा होंगे.
कहा, खाद्य आपूर्ति मंत्री किसी की जिम्मेवारी तय नहीं कर पाते हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement