21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 4969 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग आज होगी

रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग सोमवार को होगी. सभी जिलों में काउंसेलिंग की तैयारी पूरी कर ली गयी है. काउंसेलिंग संबंधित जिला के जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की देखरेख में होगी. राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 4969 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग की […]

रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग सोमवार को होगी. सभी जिलों में काउंसेलिंग की तैयारी पूरी कर ली गयी है. काउंसेलिंग संबंधित जिला के जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की देखरेख में होगी. राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 4969 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग की जायेगी. काउंसेलिंग सुबह आठ बजे से लेकर शाम सात बजे तक होगी.
काउंसेलिंग के बाद सात से 12 जून तक अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान, जांच और सत्यापन किया जायेगा. 10 से 15 जून के बीच जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में नियुक्ति का अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा. राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में हुई पिछली शिक्षक नियुक्ति के बाद जो पद रिक्त बच गये थे, उन पर नियुक्ति की जा रही है. इसमें जिस कोटि के जितने पद रिक्त हैं, उन्हीं पर नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गयी है.
रांची : फिर सीटों के रिक्त रहने की संभावना
रांची : राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होने वाली काउंसेलिंग के बाद भी सीटें रिक्त रह जाने की संभावना है.रांची में कक्षा एक से पांच तक के लिए सभी कोटि को मिलाकर गैर पारा अभ्यर्थी के लिए कुल 120 सीट रिक्त हैं, जिस पर नियुक्ति के लिए मात्र 31 अभ्यर्थी ही मिले हैं. वहीं पारा कोटि में 22 सीट रिक्त हैं, जिसके लिए 14 अभ्यर्थी की मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. रांची में कक्षा एक से पांच में गैर पारा कोटि में 54 पद रिक्त हैं, जबकि नियुक्ति के लिए मात्र 10 अभ्यर्थी ही मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें