15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : ईद की नमाज की तैयारी पूरी, कल देखा जायेगा चांद

रांची : ईद की नमाज को लेकर ईदगाहों में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. ईदगाहों का रंग-रोगन किया जा चुका है. नमाज में जुटनेवाली भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है. रांची ईदगाह में मौलाना डॉ असगर मिसबाही नमाज अदा करायेंगे. डोरंडा ईदगाह भी सज कर तैयार है. नमाजियों के लिए […]

रांची : ईद की नमाज को लेकर ईदगाहों में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. ईदगाहों का रंग-रोगन किया जा चुका है. नमाज में जुटनेवाली भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है. रांची ईदगाह में मौलाना डॉ असगर मिसबाही नमाज अदा करायेंगे. डोरंडा ईदगाह भी सज कर तैयार है.

नमाजियों के लिए पीने के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था की गयी है. मैदान में जयनमाज के अलावा फैलेक्स आदि बिछाने की योजना है. व्यवस्था में अध्यक्ष अनवर खान, जुबेर अहमद आदि जुटे हुए हैं. यहां मौलाना अलकमा सिबली सुबह 9:15 बजे नमाज अदा करायेंगे. ऐसी ही तैयारी अन्य ईदगाह में भी की गयी है.

बाजारों में जुट रही है भीड़

माह-ए-रमजान का आखिरी रविवार होने और महीने का पहला सप्ताह होने के कारण बाजार में खरीदाराें की भीड़ जुटी. चारों तरफ चहल-पहल. देर रात तक ईद के बाजार में

रौनक बिखरा रहा. चाहे सेवई हो या कपड़े, जूते-चप्पल या बरतन की दुकानें, खरीदारों की लंबी कतार दिखी. खाने-पीने के सामान की अच्छी खासी खरीदारी हुई.

इफ्तार के बाद तो बाजार में रौनक ही रौनक दिखा. मेन रोड, चर्च रोड, रतन टॉकिज और आस-पास के बाजारों में यह भीड़ रही. जहां लोगों ने देर रात तक खरीदारी की अौर वहीं होटलों में खाने-पीने का आनंद लिया. देर रात तक दर्जी की भी दुकानें खुली रह रही हैं.

चार को चांद दिखा, तो पांच को ईद की नमाज

चार जून को ईद का चांद देखा जायेगा. विभिन्न कमेटियों की अोर से विशेष व्यवस्था की गयी है. यदि चार जून को चांद नजर आ जाता है, तो इसी दिन चांद रात होगी. पांच जून को ईद की नमाज अदा की जायेगी. यदि चार जून को चांद नहीं नजर आता है अौर कहीं से चांद होने की कोई पुष्टि नहीं हो जाती है, तो पांच जून को आखिरी रोजा होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel