रांची : हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि एचइसी प्रबंधन ने यूनियन के साथ 19 अप्रैल को बैठक की थी. बैठक में कई मांगों को लागू करने आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक एक भी आश्वासन को पूरा नहीं किया गया. इस बाबत उन्होंने प्रबंधन को पत्र भी लिखा है.श्री सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा है कि प्रबंधन ने कर्मचारियों के द्वारा दिये गये मेडिकल क्लेम को पांच दिन के अंदर भुगतान करने की बात कही थी लेकिन आश्वासन दिये एक माह से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक एक भी मेडिकल क्लेम का भुगतान नहीं हो सका है.
Advertisement
एचइसी ने पूरा नहीं किया एक भी आश्वासन: लालदेव
रांची : हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि एचइसी प्रबंधन ने यूनियन के साथ 19 अप्रैल को बैठक की थी. बैठक में कई मांगों को लागू करने आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक एक भी आश्वासन को पूरा नहीं किया गया. इस बाबत उन्होंने प्रबंधन को पत्र भी लिखा है.श्री सिंह […]
मई माह से एलटीएल क्वार्टरों के लीज ट्रांसफर करने की बात कही गयी थी, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. प्लांटों के प्रत्येक पाली में एक कंपाउंडर एवं ड्रेसर को ड्यूटी पर रहना आवश्यक है. इस मामले में भी अभी तक कुछ नहीं हुआ. उन्होंने प्रबंधन से बैठक में बनी सहमति को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है.
19 अप्रैल को प्रबंधन ने यूनियन के साथ बैठक की थी
कई मांगों को लागू करने का आश्वासन दिया था
बैठक में बनी सहमति को जल्द पूरा करने की मांग
वेतन पुनरीक्षण की वार्ता जल्द शुरू करे प्रबंधन
रांची : जनता मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एचइसी प्रबंधन वेतन पुनरीक्षण की वार्ता जल्द शुरू करे. जिससे मजदूरों की नाराजगी को दूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि वेतन पुनरीक्षण में विलंब होने से मजदूरों में असंतोष एवं नाराजगी है.
यही कारण है कि एचइसी मजदूरों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सीएमडी को देकर वेतन पुनरीक्षण करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि यदि वेतन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी तो तीन जून से प्रत्येक दिन प्रात: आठ बजे से 13 मिनट तक प्लांट में नारेबाजी होगी. श्री सिंह ने एचइसी प्रबंधन से आग्रह किया कि वे मजदूरों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए काम करे, जिससे चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करते हुए कंपनी मुनाफा अर्जित कर सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement