24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल में उतरने से मिलती है जीत

रांची : खूंटी लाेकसभा सीट से कड़े मुकाबले में जीत हासिल करनेवाले पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मंडा ने कहा कि पाेस्टर बैनर से चुनाव नहीं जीते जा सकते. जब तक जनप्रतिनिधि बेहतर काम कर जनता के दिल में जगह नहीं बनायेंगे, तब तक जीत हासिल नहीं की जा सकती है. दिल्ली जाने के क्रम में मंत्री […]

रांची : खूंटी लाेकसभा सीट से कड़े मुकाबले में जीत हासिल करनेवाले पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मंडा ने कहा कि पाेस्टर बैनर से चुनाव नहीं जीते जा सकते. जब तक जनप्रतिनिधि बेहतर काम कर जनता के दिल में जगह नहीं बनायेंगे, तब तक जीत हासिल नहीं की जा सकती है.

दिल्ली जाने के क्रम में मंत्री सरयू राय से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि वे पाेस्टर-बैनर में रहें या नहीं, लेकिन झारखंड की राजनीति से वे बाहर नहीं रहेंगे. जनता के दिल में उनके लिए पूरी जगह है आैर ईमानदारी से झारखंड की सेवा करते रहेंगे. कार्यकर्ताआें आैर जनता का स्नेह उन्हें हासिल है.
श्री मुंडा ने कहा कि लाेकसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत का श्रेय देश की जनता आैर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के प्रभावशाली व्यक्तित्व काे जाता है, जिन्हाेंने अकेले अपने दम पर देश की 542 सीटाें पर मजबूती के साथ चुनाव प्रचार अभियान काे चलाया. एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि झारखंड की राजनीति में उनकी भागीदारी क्या होगी यह अालाकमान तय करेगा. वे संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता हैं. संगठन से ऊपर काेई नहीं हाेता है. खूंटी में काफी काम करने की जरूरत है. नक्सलवाद, पत्थलगड़ी आैर अन्य समस्याआें के समाधान के लिए उनकी तह में जायेंगे.
भाजपा ने आभार का होर्डिंग लगवाया: देश भर में और झारखंड में भाजपा की जीत पर राजधानी रांची में पार्टी के सारे पुराने होर्डिंग को हटाकर नया होर्डिंग्स लगाये गये हैं. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम रघुवर दास की तसवीर है. होर्डिंग्स में लिखा गया है झारखंड की जनता का अभार, आपने बनायी फिर एक बार मोदी सरकार. भारतीय जनता पार्टी, झारखंड प्रदेश. इसके अलावा अन्य लोगों ने भी बधाई और आभार का संदेश लगवाया है. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने भी सभी सांसदों को जीत की बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें