18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी प्रैक्टिस करनेवाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी, बनी कमेटी

रांची : डॉक्टरों द्वारा निजी प्रैक्टिस करने और मरीजों पर ध्यान नहीं देने के मामले पर हाइकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद रिम्स प्रबंधन सख्त हो गया है. रिम्स प्रबंधन अंदर-अंदर ही ऐसे डॉक्टरों को चिह्नित कर रहा है, जो निजी प्रैक्टिस करते हैं. निजी प्रैक्टिस करनेवाले डाॅक्टर कहां प्रैक्टिस कर रहे हैं, वह रिम्स में […]

रांची : डॉक्टरों द्वारा निजी प्रैक्टिस करने और मरीजों पर ध्यान नहीं देने के मामले पर हाइकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद रिम्स प्रबंधन सख्त हो गया है. रिम्स प्रबंधन अंदर-अंदर ही ऐसे डॉक्टरों को चिह्नित कर रहा है, जो निजी प्रैक्टिस करते हैं. निजी प्रैक्टिस करनेवाले डाॅक्टर कहां प्रैक्टिस कर रहे हैं, वह रिम्स में कब आते हैं, कब जाते हैं, इसकी पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है.

इधर, सूत्र बताते हैं कि सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर पर कार्रवाई का खाका प्रबंधन ने तैयार कर लिया है. विभागीय कार्रवाई के लिए कमेटी भी गठित कर ली गयी है. कमेटी द्वारा जांच के बाद डॉक्टर पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. सूत्र का कहना है कि जिस डॉक्टर पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. उन पर पहले से भी कई मामले अाये हैं. रिम्स प्रबंधन के पास कार्रवाई के लिए पर्याप्त साक्ष्य है, इसलिए कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, प्रबंधन यह भी दिखाना चाह रहा है कि वह निजी प्रैक्टिस मामले पर सख्त है. एनपीए लेने के बाद जाे भी डॉक्टर निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जायेगी किसी को छोड़ा नहीं जायेगा. रिम्स प्रबंधन विभागाध्यक्षों को दोबारा पत्र लिखकर यह सुनिश्चित कराने वाले हैं कि उनके सीनियर डॉक्टर निजी प्रैक्टिस नहीं करें, इसकी जानकारी वह अपने स्तर से करा दें.
सरकार व विभाग को संदेश देना चाहता है प्रबंधन, निजी प्रैक्टिस करनेवालों को किया जा रहा चिह्नित
विभागाध्यक्षों को फिर लिखा जायेगा पत्र, सुनिश्चित करें कि सीनियर डॉक्टर नहीं करें निजी प्रैक्टिस
क्या कहा था हाइकोर्ट ने : बीते दिनों झालसा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने रिम्स की व्यवस्था पर तल्ख टिप्पणी की थी. कहा था कि रिम्स में हर तरफ अव्यवस्था है. डॉक्टर महज दो घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. अधिकतर डॉक्टर निजी प्रैक्टिस करते हैं. कोर्ट ने सरकार और रिम्स प्रबंधन को निजी प्राइवेट प्रैक्टिस करनेवाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
निजी प्रैक्टिस पर सरकार, विभाग व अब हाइकोर्ट भी सख्त है. ऐसे में कार्रवाई तो की जायेगी, लेकिन यह गोपनीय है, इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता.
डॉ दिनेश कुमार सिंह, निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें